Independence Day 2022: भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने ‘हर घर डिजिटल, हर जीवन डिजिटल’ नाम से एक अभियान की घोषणा की है. National Internet Exchange of India के इस अभियान के तहत आप मात्र 75 रुपये में एक वर्ष के लिए .IN और .भारत जैसे डोमेन खरीद सकते हैं. यह स्पेशल ऑफ़र 5 अगस्त से 20 अगस्त, 2022 तक ही उपलब्ध रहेगा. इस पहल का उद्देश्य .IN डोमेन और .भारत डोमेन नामों के उपयोग और इंटरनेट पर स्थानीय भाषा की सामग्री (कंटेंट) के प्रसार का प्रोत्साहन करना है.


इससे फायदा क्या होगा?


यह पहल MSME (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises), स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों सहित उद्योगों में डिजिटलीकरण को बढ़ाने में भी सहायक होगी. इस पहल को प्रत्येक नागरिक को सबसे सस्ती डोमेन दर पर डिजिटल पहचान को अपनाने और उन्हें सक्षम बनाने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. इस पहल से उन्हें डिजिटल स्वतंत्रता प्राप्त करने और देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था में योगदान करने की अनुमति मिलेगी. डोमेन के साथ ग्राहक अपनी पसंद की एक अनुकूलित (customize) मुफ़्त ईमेल आईडी भी प्राप्त कर सकते हैं, जो उन्हें अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने में सहायक होगी.


लाखों में यूजर्स है .IN domain के


भारत के भीतर और बाहर लगभग 3 मिलियन (करीब 30 लाख) लोग अपने व्यवसाय और व्यक्तिगत डिजिटल पहचान के प्रचार के लिए .IN / .India डोमेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. गौरतलब है .IN डोमेन एशिया प्रशांत में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला डोमेन है.


NIXI क्या है ?


NIXI का पूरा नाम नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National Internet Exchange of India) है. यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक गैर-लाभकारी संस्था (Not For Profit Organization) है, जो भारत के नागरिकों के लिए इंटरनेट टेक्नोलॉजी विस्तार के लिए 2003 से लगातार काम कर रही है.


Domain क्या होता है?


सरल शब्दों में समझा जाए तो डोमेन एक वेबसाइट का पता (Address) होता है, जिसके बिना वेबसाइट शुरू नहीं हो सकती है. पूरी दुनिया में .com डोमेन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.


Instagram: फिर टिकटॉक की कॉपी करेगा इंस्टाग्राम, आ रहा ये नया फीचर