(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
9000 रुपये सस्ती मिल रही है Honor Magic Watch, जानें ऑफर्स और कीमत
16,999 रुपये की honor watch magic महज 7,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है.
नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टवाच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor इंडिया की Magic Watch अब सस्ती हो गई है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और ऑफर्स.
Honor Magic Watch को भारत में पिछले साल 16,999 रुपये में लॉन्च किया था. लेकिन अब Amzon और Flipkart पर Honor Magic Watch सिर्फ 7,999 रुपये में खरीदी जा सकती है. यानी इस समय इस पर पूरे 9000 रुपये की बचत की जा सकती है, या इसे 9000 रुपये के डिस्काउंट के रूप में देख सकते हैं.
Honor Magic Watch के फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो इसमें 1.2 इंच का राउंड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. यह watch, एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करती है. इसमें एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करती है. यह 24x7 हर्ट रेट मॉनिटर कर सकती है. इसमें ब्लूटूथ 4.2 LE दिया गया है.
इसके अलावा इसमें GPS, ग्लोनास और गैलेलियो का भी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने Band 5 की कीमत में भी कटौती कर दी है. पहले इसकी कीमत 2,599 रुपये थी लेकिन अब इसके 2,299 रुपये में खरीदा जा सकता है.
हाल ही में honor ने अपना फिटनेस बैंड Honor Band 5i को नए और Olive Green और Coral Pink कलर में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले महीने ही इसे भारत में लॉन्च किया था Honor Band 5i की कीमत 1,999 रुपये रखी है, ग्राहक इसे 9 फरवरी से Amazon इंडिया से खरीद सकते हैं.
लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पोंस इसे मिला है. कंपनी के मुताबिक Band 5i लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्ट बैंड में से एक बन गया.