Apple iPhone 14: आईफोन 14 की दीवानगी दुनियाभर में है. इसकी 128 GB रैम वाले मॉडल की कीमत है- 79900 रुपए. अब कंपनी ने एक विज्ञापन देकर बताया है कि कैसे आप इसे सिर्फ 53900 रुपए में खरीद सकते हैं. इतने कम दाम में खरीदने के लिए छोटी-छोटी कुछ शर्तें हैं. अगर आप वो पूरी करते हैं तो करीब 54 हजार रुपए में नया आईफोन आपका हो सकता है.
HDFC से करार
- पहला फायदा आपको मिलता है HDFC क्रेडिट कार्ड का, जिसके जरिए पेमेंट करने पर आपको 5 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा.
- दूसरा फायदा आपको मिलता है अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर. अगर आप पुराना स्मार्टफोन देते हैं तो उसके जरिए अधिकतम 18000 रुपए का फायदा आपको मिलेगा.
- तीसरा फायदा आपको मिलेगा एक्सचेंज बोनस के रूप में. इस कंडीशन के तहत आपको 3 हजार रुपए की बचत होगी.
कुल कितनी बचत?
- अगर आप कंपनी की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो करीब 26 हजार रुपए की बचत कर लेंगे और इस तरह नया आईफोन आपको केवल 54 हजार रुपए में मिल जाएगा.
- अगर आप अपने पुराने फोन के बदले iPhone 14 खरीदना चाहते हैं, तो India iStore के इस खास ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
आईफोन ऑनलाइन कहां-कहां मिल रहा है
- अगर आप ऑनलाइन iPhone 14 खरीदना चाहते हैं तो क्रोमा, विजय सेल्स, कंपनी की खुद की एपल वेबसाइट, फिल्पकार्ट आदि से खरीद सकते हैं.
- फिल्पकार्ट भी आपको करीब कैशबैक और एक्सचेंज मिलाकर करीब 22 हजार रुपए की छूट दे रहा है.
- अमेजॉन पर 16 हजार तक एक्सचेंज और HDFC क्रेडिट कार्ड पर 5 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है
ये भी पढ़ें-
Apple iPhone 14 और iOS 16 के ये पांच फीचर्स Android यूजर्स पहले से ही करते हैं यूज
Calling Hack: इस ट्रिक से अपना मोबाइल नंबर छिपाकर किसी को भी कर सकेंगे कॉल