Fight With Corona Virus: देश में कोरोना (Corona) मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इस बार नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) लोगों को परेशान कर रहा है. एक्सपर्ट आने वाले समय में स्थिति और खराब होने की आशंका जता रहे हैं. इसे देखते हुए हम सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है. दूसरी लहर में इलाज से जुड़े कुछ इक्युपमेंट्स (Equipments) की किल्लत आपने देखी ही थी. ऐसी स्थिति फिर न हो इसके लिए हमें कुछ इंतजाम अभी से कर लेने चाहिए. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही मेडिकल इक्युपमेंट्स (Medical Equipments) के बारे में जिन्हें आपको घर में रखना चाहिए, ताकि इमरजेंसी का स्थिति में आपको इधर-उधर भटकना न पड़े.


1. पल्स ऑक्सीमीटर (pulse oximeter)


इस बीमारी में पल्स ऑक्सीमीटर (pulse oximeter) काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल कोरोना (Corona) संक्रमित का ब्लड ऑक्सीजन लेवल (blood oxygen level) चेक करते रहना चाहिए. ऑक्सीजन लेवल गिरना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में इस पर नजर रखने के लिए घर में इस मशीन को जरूर रखें. इससे आप आसानी से ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते हैं. बाजार में पल्स ऑक्सीमीटर की कीमत करीब 500 रुपये से शुरू होती है.


ये भी पढ़ें : Trending News: 5 साल में 4 डिग्री, 15 की उम्र में हुआ ग्रेजुएट और अब कर रहा पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी


2. नेब्युलाइजर मशीन (Nebulizer Machine)


यह मशीन कोरोना से लड़ने में काफी मदद करती है. इससे आप संक्रमित के लंग्स (lungs) में डायरेक्टली ऑक्सीजन पहुंचा सकते हैं. अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 1000 से 1500 रुपये तक में बाजार में उपलब्ध है.


3. UV स्टरलाइजर (UV Sterilizer)


यह मशीन मरीज से सीधे जुड़ा नहीं है, लेकिन ये आपके इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) और दूसरे गैजेट्स (Gadgets) के अलावा अन्य उपकरणों को किसी भी तरह के वायरस और जर्म्स से दूर रखता है. इसके अलग-अलग वेरिएंट बाजार में हैं. यह आपको 1 से 2 हजार रुपये के बीच में मिल जाता है.


ये भी पढ़ें : Trending News: गलती से दूसरे बैंकों के कस्टमर्स के खातों में भेज दिए 1300 करोड़ रुपये, अब वापस नहीं कर रहे लोग


4. कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर (Contactless Thermometer)


इस थर्मामीटर (Thermometer) की खासियत ये है कि आप किसी की बॉडी को टच किए बिना भी उसके शरीर का टेंपरेचर (Temperature) माप सकते हैं. यह कोरोना (Covid-19) जैसी बीमारी के लिए काफी कारगर है, क्योंकि इसमें संक्रमित से दूर रहना होता है. इसकी कीमत 1 हजार रुपये तक है.


5. कोविड-19 रैपिड एंटीजन सेफ टेस्ट किट (Covid-19 Rapid Antigen Self Test Kit)


कोरोना से जंग के लिए यह इक्युपमेंट काफी कारगर है. इसकी मदद से आप घर बैठे खुद ही रैपिड एंटीजन टेस्ट कर सकते हैं. यह बाजार में 250 से 300 रुपये में उपलब्ध है.