Moto G82 5G in India: मोटोरोला का Moto G82 5G स्मार्टफोन भारत में सेल पर जा रहा है. Moto G82 5G फ्लैगशिप ग्रेड 10-बिट डिस्प्ले मिलता है, जो एक बिलियन कलर का सपोर्ट करता है. यह स्टैंडर्ड 8-बिट डिस्प्ले से 64 गुना अधिक है. यह G-सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है. Moto G82 5G में 120Hz POLED डिस्प्ले और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP कैमरा के साथ उपलब्ध है.


Moto G82 5G की बिक्री 14 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. इस फोन की शुरुआती कीमत 21,499 रुपये है. जबकि यह फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह कीमत क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये की तत्काल छूट के बाद मिलेगी. इसके अलावा खरीदार अपने पुराने डिवाइस के बदले 12,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं.


Moto G82 5G के फीचर्स


Moto G82 5G स्मार्टफोन 120 Hz रिफ्रेश रेट POLED स्क्रीन के साथ मिल रहा है, जिसमें बेहतरीन 10-बिट डिस्प्ले है. फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.इस फोन क्वालकॉम में स्नैपड्रैगन 695 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है.स्पेशल फीचर यह है कि इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.


वहीं, अगर कैमरे की बात करें तो Moto G82 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें सिंगल LED फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है.इस कैमरा सेटअप में HDR, नाइट विजन, प्रो मोड, 50M हाई रेजोल्यूशन मोड, फोटो सॉलिड, डुअल कैमरा बोकेह, सुपर रेजोल्यूशन, गूगल लेंस इंटीग्रेशन, सुपर नाइट सेल्फी और वीडियो स्टेबलाइजर जैसे फीचर्स मिल रहे है.


बैटरी बैकअप की बात करें, तो Moto G82 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की लिथियम बैटरी दी गई है.


Google AI Chatbot : मनुष्यों की तरह सोचता है गूगल का एआई चैटबॉट, क्या खतरे में है आपकी नौकरी?


Whatsapp Update : अब आप एंड्रॉयड से आईफोन में चैट ट्रांसफर कर सकते हैं, यहां जाने यह कैसे संभव है