स्मार्टफोन के मार्केट में फेस्टिवल सीज़न में कुछ नये फोन लॉन्च होने वाले हैं जिनका ग्राहक काफी टाइम से इंतज़ार कर रहे हैं. अगर स्मार्टफोन लेने का प्लान है तो आप भी इन अपकमिंग फोन में से अपने बजट का ऑप्शन चुन सकते हैं. नये फोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ साथ एकदम एडवांस फीचर्स से लैस हैं
VIVO V20
13 अक्टूबर को दोपहर में वीवो V20 फोन लॉन्च हो रहा है . वीवो की ऑफिशयल वेबसाइट पर इसके लॉन्चिंग का अनाउंसमेंट हो गया है और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी इसकी सेल के लिये अलग से पेज बना है. वीवो V20 की यूएसपी इसका कैमरा है. फोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा है और ट्रिपल रियर कैमरा है. कैमरे में फोकस परफेक्ट होगा और सुपर नाइट मोड होगा. इस फोन में वाटरड्रॉप-नॉच डिज़ायन है और ये वीवो का सबसे पतला फोन है.
OnePlus 8T
14 अक्टूबर को OnePlus 8T फोन लॉन्च हो रहा है और इसकी हाइलाइट भी एमेजॉन पर आ रही है. इस फोन में भी कैमरा अच्छी क्वालिटी का है और नाइटस्केप मोड है. फोन में 120Hz फ्लूड एमोल्ड डिस्प्ले है. फोन में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग है.
Xiaomi MI 10T Series
फेस्टिवल के मौके पर सेल बढ़ाने में शाओमी कंपनी भी पीछे नहीं रहना चाहती. Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर Xiaomi MI 10T सीरीज़ के फोन लॉन्च के लिये 15 अक्टूबर की डेट आ रही है. इस फोन में भी कैमरे पर पूरा फोकस है और इसका कैमरा 108 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी वाला है. फोन में गेमिंग को मज़ेदार बनाने के लिये 144 Hz टेक्नॉलोजी वाली स्क्रीन है. दावा किया जा रहा है कि फोन की बैटरी भी काफी दमदार है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G का लेटेस्ट प्रोसेसर है.
OPPO A 15
स्मार्टफोन की लिस्ट में एक और फोन जल्द लॉन्च होने वाला है जिसका नाम है OPPO A 15. ये फोन एमजॉन पर मिलेगा और इसका टीजर भी वेबसाइट पर दिख रहा है. बाकी स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी कैमरे के फीचर पर फोकस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है. इस फोन में 6.52 इंच की वाटरड्रॉप आई प्रोटेक्शन स्क्रीन है और ये फोन काफी स्लीक होने वाला है.
Iphone 12
साल का मच अवेटेड फोन आईफोन भी अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है. इस सीरीज़ में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 मैक्स मॉडल आने की संभावना है.