एक्सचेंज बोनस के जरिए भी खरीद सकते हैं OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
यदि आप ऑफर में OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. इस शानदार स्मार्टफोन को अब आप एक्सचेंज बोनस के जरिए भी खरीद सकते हैं.
![एक्सचेंज बोनस के जरिए भी खरीद सकते हैं OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत buy OnePlus 9 Pro 5G smartphone through exchange bonus, know about features and price एक्सचेंज बोनस के जरिए भी खरीद सकते हैं OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/fb2fd9fdb75da8b5d4cc7983094281c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OnePlus 9 Pro 5G को ऑफर में खरीदने वाले लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. वेबसाइट (Oneplus.in) से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के इस खूबसूरत लुक वाले इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज बोनस के जरिए 7,000 रुपये की एडिशनल छूट दी जाएगी. इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को तीन हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, सेलेक्टेड अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा.
OnePlus 9 Pro 5G एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन का मुख्य आकर्षक है इसका बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप, जिसे Hasselblad के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसमें बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप है. साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर काम करता है.
जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि डिस्प्ले को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ पेयर किया गया है जो स्मार्ट 120Hz फीचर को ऐनेबल करती है. यह स्मार्टफोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. इसमें 65W का वायर चार्जिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 50W का वायरलेस चार्जर सिस्टम दिया गया है.
जानिए कितनी है कीमत
इस शानदार स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये है, लेकिन यदि आप चाहें तो इस फोन को 3,152 रुपये की किस्त में खरीद सकते हैं. यह किस्तें 2 साल तक चलेगा. अमेजन (Amazon) पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को इस पर 10,639 रुपये का ब्याज देना होगा.
ये भी पढ़ें :-
Smartphone Battery: दिन में कई बार करना पड़ता है फोन चार्ज तो अपनाएं ये टिप्स, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)