Cyber Security Tips : डिजिटल का जमाना है. ऐसे में में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद होती हैं. फोन या लैपटॉप हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. इन सबके बिना हम जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते. अब ऐसे में जरा सी चूक से ऑनलाइन मौजूद डेटा आपके लिए खतरा भी बन सकता है. आप किसी तरह की मुश्किल में न पड़े इसलिए हम यहां आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपने डाटा को सुरक्षित कर सकते हैं.


डेटा प्रोटेक्शन के लिए इन तरीकों को फॉलो करें



  • डेटा प्रोटेक्शन के लिए अपने मोबाइल डिवाइस में अपना 15 अंकों का आईएमईआई (IMEI) नंबर दर्ज कर लें. मोबाइल फोन चोरी/गुम होने की स्थिति में यह नंबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में काम आएगा.

  • ऑटोलॉक का इस्तेमाल करें. इसे जब आप फोन यूज न कर रहे हों, तो फोन ऑटो लॉक हो जाए.

  • पासकोड/सिक्योरिटी पैटर्न के जरिए कीपैड लॉक का यूज करें.

  • अपने सिम कार्ड को लॉक करने के लिए पिन का इस्तेमाल करें, ताकि डिवाइस चोरी होने पर सिम का दुरुपयोग न हो सके.

  • अपने मोबाइल का ध्यान रखें. कहीं भी अपने मोबाइल को यूं ही न छोड़ें. यदि आप एप्लिकेशन (कैमरा, ऑडियो/वीडियो प्लेयर) और कनेक्शन(ब्लूटूथ, इंफ्रारेड, वाई-फाई) का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में इन्हे बंद कर दें.

  • अपने डेटा का नियमित रूप से बैकअप लैं. यह बैकअप आप गूगल ड्राइव, फोटोज आदि में ले सकते हैं.

  • हमें सभी तरह की वेबसाइट की कुकी (cookie) को एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए. कुकीज की मदद से आपकी सारी महत्वपूर्ण जानकारी उस वेबसाइट्स के पास चली जाती है. बाद में वेबसाइट उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकती है. याद रहे आप ट्रस्टेड वेबसाइट की कुकी को ही एक्सेप्ट करें और मुमकिन हो, तो कुकी को डिकलाइन कर दें.


Vivo X80 Series: वीवो लॉन्च करेगा ये धांसू स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग सबको कर देगी हैरान


Top 5 Best Selling Electric Scooter : यहां जानिए मई में सबसे ज्यादा कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिका?