'फ्री होते ही मुझे कॉल करें...WhatsApp पर चल रहा ये नया स्कैम, खुद को ऐसे रखें सेफ
WhatsApp Scam: वॉट्सऐप पर एक नए तरह का स्कैम इन दिनों चल रहा है जिसमें लोगों को विदेशी नंबरों से कॉल या एसएमएस आ रहे हैं और उन्हें नौकरी का झूठा वादा किया जा रहा है.
!['फ्री होते ही मुझे कॉल करें...WhatsApp पर चल रहा ये नया स्कैम, खुद को ऐसे रखें सेफ Call me when you see this message New WhatsApp scam here is how to stay safe 'फ्री होते ही मुझे कॉल करें...WhatsApp पर चल रहा ये नया स्कैम, खुद को ऐसे रखें सेफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/355f5480c9823aaa528a2ae80f2bf0211693111497641601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Call me when you see this message Scam: वॉट्सऐप पर एक नए तरह का स्कैम चल रहा है जिसमें ठग लोगों को US की किसी कंपनी ने जुड़ा बताते हैं और लोगों को झूठी नौकरी का वादा कर उन्हें अपने जाल में फ़सा रहे हैं. स्कैमर्स US का मोबाइल नंबर लोगों को कॉल और एसएमएस करने के लिए यूज कर रहे हैं. ये स्कैमर लोगों को काम से जुड़े महत्वपूर्ण लोग होने का दिखावा करते हैं, जैसे बॉस या सहकर्मी और कभी-कभी बड़ी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी और इस तरह लोगों को अपने जाल में फ़साते हैं.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एक कर्मचारी जो मुख्य शहर में एक बड़ी मीडिया कंपनी में काम करता हैं उन्हें कई फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल प्राप्त हुई.
स्कैमर कॉल पर खुद को किसी बड़ी कम्पनी का अधिकारी बताता है और व्यक्ति से काम से जुडी बात करने की इजाजत मांगता है. स्कैमर लोगों को मैसेज भी भेज रहे हैं जिसमें लिखा है-'फ्री होते ही मुझे कॉल करें.. रिपोर्ट में बताया गया है कि फर्जी कॉल अमेरिकी नंबरों से थीं, जिनमें अटलांटा, जॉर्जिया का कोड +1 (404) और शिकागो, इलिनोइस का कोड +1 (773) दिख रहा था.
सेफ रहने के लिए इन सेटिंग्स को कर लें ऑन
बता दें, पिछले महीने भारत में भी कई लोगों को विदेशी नंबरों ने कई कॉल्स और एसएमएस आए थे. इसके बाद वॉट्सऐप ने कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी नंबर्स को ब्लॉक करना शुरू किया था.
फर्जी कॉलर और कंपनी का अधिकारी बतातार स्कैमर लोगों को ट्रिक करते हैं और फिर उनका पैसा और पर्सनल डिटेल्स चुरा लेते हैं. ये सब आपके साथ न हो इसलिए हमेशा सामने वाले व्यक्ति को पहले वेरिफाई करें और तभी कोई डिटेल्स शेयर करें. वॉट्सऐप की तमाम प्राइवेसी सेटिंग जैसे 2FA, साइलेंट कॉल फ्रॉम अननोन नंबर आदि को ऑन करके रखें ताकि आप सेफ रहे. अगर आपको कभी कोई विदेशी नंबर से कॉल आती है तो उसे न उठाएं और न ही मैसेज का रिप्लाई या लिंक पर क्लिक करें. ऐसे नंबरों को तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें.
यह भी पढ़ें;
X(Twitter) पर एलन मस्क ने कंपनियों को दिया ये फीचर, LinkedIn को मिलेगी सीधी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)