Call of Duty Mobile Season 6: कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल के सीजन 6 में एक नया और शक्तिशाली हथियार, BP50 असॉल्ट राइफल, पेश किया गया है. यह इस गेम में शामिल होने वाला एक नया हथियार यानी वेपन है. इस नए वेपन की वजह से कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम में काफी खास बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें कि सीओडी मोबाइल सीज़न 6 की शुरुआत 26 जून से होने वाली है, जिसके जरिए इस नए वेपन को गेम में शामिल किया जाएगा. नए वेपन से खासतौर पर उन खिलाड़ियों को ज्यादा फायदा होगा तो लॉन्ग रेंज यानी लंबी दूरी वाला हाई स्पीड वेपन ढूंढते हैं. आइए हम आपको BP50 असॉल्ट राइफल की खास बाते बताते हैं. 


BP50 असॉल्ट राइफल की खास बातें


BP50 असॉल्ट राइफल एक पूरी तरह से ऑटोमैटिक वेपन है, जो हाई स्पीड रेट वाली फायरिंग और लॉन्ग रेंज से निशाना लगाने की क्षमताओं के साथ आता है। यह असॉल्ट राइफल उन खिलाड़ियों के लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकती है, जो काफी दूर से ही दुश्मनों पर सटीक और तेज निशाना लगाना चाहते हैं. इस वेपन में हाई रेट की फायरिंग होती है, जो दुश्मनों को चारों ओर से तबाह करने में और उन्हें काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाने में सक्षम है. इसके अलावा इस गन में कई स्कोप्स भी दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके गेमर्स दूर से अपनी दुश्मनों पर सटीक निशाना लगा सकता है.


गेमप्ले में इस नए वेपन का उपयोग


गेमर्स इस नए असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल करके कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल सीजन 6 के कई प्रकार के मोड्स में अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं. यह हथियार खास तौर पर मल्टीप्लेयर मोड्स में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. गेमर्स बैटल रॉयल मोड में भी इस वेपन का इस्तेमाल करके अपनी परिस्थिति को बेहतर बना सकते हैं. 


नए वेपन के साथ नए चैलेंज


कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल सीज़न 6 में आए इस नए वेपन के साथ-साथ कई नए चैलेंजेस और रिवॉर्ड्स को भी पेश किया गया है. गेमर्स इस गेम में आए इस नए वेपन का इस्तेमाल करके कई तरह के नए मिशन्स को पूरा कर सकते हैं. गेमर्स इस गेम के नए सीज़न में आए नए चैलेंज को पूरा करके नए स्किन्स, ब्लूप्रिंट्स और कई अन्य आइटम्स को जीत सकते हैं. वहीं, इस असॉल्ट राइफ के साथ आने वाले नए ऑपरेटर स्किन्स और अन्य कस्टमाइजेशन ऑप्शन गेमर्स को अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी रोमांचक बनाने में मदद कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: 24 जून 2024 के पक्के रिडीम कोड, रिवॉर्ड पाने के लिए फॉलो करें ये प्रॉसेस