Useful Android Apps: आजकल डिजिटल के ज़माने में हर काम के लिए स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है. कई कामों को स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन किया जा सकता है. स्मार्टफोन पर शानदार एप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन सुविधा को और भी आसान बनाया जा सकता है. ऐसे ही कई यूजफुल एप (Useful App) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, जो आपके डेली यूज के काम को आसान बना सकते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको इसी श्रेणी के यूजफुल एंड्रॉयड एप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत काम आ सकते हैं


CamScanner


CamScanner एक टाइप का फाइल स्कैनर एप है. इसके यूज से आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल में सेव कर सकते हैं. यह एप आपके मोबाइल को PDF Scanner बना देता है. इस एप से फोटो, मार्कशीट, आधार कार्ट, पैनकार्ट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट को कैमरे की मदद से आसानी से स्कैन किया जा सकता है. इस एप के इस्तेमाल से आपको बिना पैसे खर्च किए स्कैनर का काम मिल जाता है. इस एप में अगल-अगल डॉक्यूमेंट मोड भी दिए गए हैं, जिनका यूजर्स अपनी सुविधा के आधार पर इस्तेमाल कर सकते हैं.


Google Files 


गूगल फाइल्स (Google Files) बड़े काम का एप है. इसकी मदद से आप फाइल ट्रांसफर, स्टोरेज मैनेजमेंट और फाइल ब्राउज जैसे काम कर सकते हैं. यह एंड्रॉयड डिवाइस की स्टोरेज के लिए ऑल इन वन एप की तरह काम करता है. इससे आसानी से बड़ी से बड़ी फाइस को दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में ट्रांसफर किया जा सकता है. इस एप की सहायता से आप आपके फोन की मेमोरी को अच्छी तरह मैनेज कर सकते है. उदाहरण के लिए; पुराने और गैर-जरूरी फाइल को डीलीट करना, फोन से जंक को क्लीन करना और डुपलीकेट फाइल को रिमूव करना आदि.


Keep Notes


गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाला कीप नोट्स (Keep Notes) एप एक डिजिटल डायरी की तरह काम करता है. इस एप में आप जरूरी और ध्यान रखने वाली बातों को लिख सकते हैं. इस एप में चैक लिस्ट विकल्प भी मिलता है, जिसमें आप घर के किराने से लेकर अन्य जरूरी लिस्ट भी बनाकर रख सकते हैं. इस एप में आपको अलग-अलग कलर में भी लिस्ट और नोट्स बनाने का विकल्प मिलता है. यहां तक कि Keep Notes में आप ड्रॉइंग भी कर सकते हैं. एप में टेक्स्ट के साथ फोटो सेव करने का ऑप्शन दिया गया है.


DOOGEE का सबसे मजबूत स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ज़मीन पर गिरने पर भी नहीं टूटेगा!