Canada Internet Shutdown: इंटरनेट कितना जरूरी है, इसका अंदाजा कनाडा के हालात से लगाया जा सकता है, जहां इंटरनेट शटडाउन (Shutdown) होने की वजह से आपातकाल जैसे हालात हो गए. दरअसल कनाडा में शुक्रवार को करीब 15 घंटे तक Internet Shutdown रहा, जिससे कनाडा की सारी आर्थिक और आपात सेवाएं बंद हो गई. देश में कम्यूनिकेशन के साथ हेल्थ केयर और लॉ-इन्फोर्समेंट और फाइनेंशियल सर्विस कई घंटो तक पूरी तरह से ठप रही. एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में करीब 911 ऐसी सेवाएं रहीं, जिन्हें इनकमिंग कॉल नहीं आ रही थी. अस्पताल, एटीएम जैसी सर्विस भी बुरी तरह से प्रभावित हुई.
Canadian Government Action
इंटरनेट शटडाउन के मामले में कनाडा सरकार ने सख्ती से काम किया है. कनाडा के फेडरल मिनिस्टर ने कहा कि उनकी तरफ से टेलिकॉम एक्जीक्यूटिव (Telecom Executive) से पूछा गया कि आखिर कैसे इंटरनेट शटडाउन हो गया, जिसकी वजह से कनाडा में आपातकाल जैसी हालत हो गई. इस मामले में कनाडा की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रोजर्स से सवाल किया गया है, क्योंकि रोजर्स का नेटवर्क बंद होने से पूरे देश में इंटरनेट सर्विस बंद हो गई, जिससे कई आपातकालीन सेवाएं बंद हो गई.
Rogers है कनाडा का सबसे बड़ा TSP
रोजर्स कनाडा का सबसे बड़ा टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है. रोजर्स ठप पड़ने की वजह से पासपोर्ट कार्यालय और कनाडा का अराइवकैन ऐप भी प्रभावित हुआ, जिसका उपयोग सीमा नियंत्रण करने के लिए किया जाता है. इंटरनेट शटडाउन (Internet Shutdown) की वजह से वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्क भी प्रभावित हुए. इंटरनेट शटडाउन की वजह से ग्राहकों को कॉल या टेक्स्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें, रोजर्स (Rogers) कनाडा का सबसे बड़ा वायरलेस सर्विस प्रोवाडर है. इसके देश में करीब 11.3 मिलियन ग्राहक हैं.
Laptop Heating Problem: अचानक Laptop हो जाता है गर्म? जानें वजह और सॉल्यूशन