'कैंसर डेवलप होने से 5 साल पहले चल जाएगा पता...', AI को लेकर आनंद महिंद्रा का बड़ा बयान
Anand Mahindra on AI: एक रिसर्च में दिखाया है कि कैसे AI ब्रेस्ट कैंसर को उसके डेवलप होने से करीब 5 साल पहले डिटेक्ट कर सकता है. आनंद महिंद्रा ने एक्स पोस्ट पर इस बारे में लिखा है.
Anand Mahindra X Post on AI: भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. अब उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इन तकनीक की तारीफ की है और कहा है कि यह केवल फोटो बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे ज्यादा मददगार है.
आनंद महिंद्रा ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
दरअसल, एक रिसर्च में दिखाया है कि कैसे AI ब्रेस्ट कैंसर को उसके डेवलप होने से करीब 5 साल पहले डिटेक्ट कर सकता है. आनंद महिंद्रा ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि अगर यह एक्युरेट साबित होता है तो हमारे लिए यह बहुत काम का साबित होगा. यह फोटो बनाने से कई गुना ज्यादा यूजफुल हो जाएगी. आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी राय दी है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में साइंस न्यूज के पोस्ट को रिपोस्ट किया है.
If this is accurate, then AI is going to be of significantly more value to us than we imagined and much earlier than we had imagined… https://t.co/5Mo2cT7X7T
— anand mahindra (@anandmahindra) July 28, 2024
ऐसे चलेगा कैंसर का पता
बता दें कि हाल ही में अमेरिका बेस्ड Duke University के रिचर्चर ने एक New Ai मॉडल डेवलप किया है. यह एआई मॉडल कैंसर डेवलप होने से पांच साल पहले बता देगा. ये रिसर्चर ने दावा किया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है.
आनंद महिंद्रा ने की थी AI की आलोचना
बता दें कि आनंद महिंद्रा ने बीते साल एक पोस्ट शेयर की थी. यह फोटो उनकी हमशक्ल थी और एआई से जनरेट किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
लीक हुई iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट! एक्शन बटन के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स