नई दिल्ली: घर हो या ऑफिस, प्रिंटर की जरूरत आजकल सभी को पड़ती है. लेकिन जब बात एक बढ़िया और किफायती प्रिंटर की बात की जाए तो अक्सर मन में यही सवाल आता है कि कौन सा प्रिंटर लेना चाहिए. क्योंकि इस स्मार्ट मार्केट में कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे. हाल ही में Canon ने अपना नया आल इन वन कलर प्रिंटर PIXMA G6070 मार्केट में उतारा है, क्या यह एक किफायती प्रिंटर साबित होगा ? आइये जानते हैं.


 कीमत और डिजाइन


Canon के आल इन वन कलर प्रिंटर PIXMA G6070 की कीमत 21,449 रुपये है. यह एक कॉम्पैक्ट प्रिंटर है और इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी प्रीमियम है. इस प्रिंटर का वजन 8.1kg है. इसके फ्रंट हेड यूनिट में कई बटन्स देखने को मिलते हैं. यहां पर एक छोटा सा डिस्प्ले भी दिया है जो प्रिंटिंग और अन्य जानकारियां देता है. इस यूनिट को आप अपने हिसाब से ऊपर नीचे एडजस्ट कर सकते हैं. इसके फ्रंट में लेफ्ट और राईट कलर लेवल बार दिए हैं, जहां टैंक में कितनी इंक बची है इसकी जानकारी मिलती है.


 परफॉरमेंस


प्रिंटर बॉर्डरलेस फोटो प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आप भद्दे बॉर्डर के बिना फोटो देख और शेयर कर सकते हैं. यह फीचर भी इसकी खूबियों में शामिल है. यह प्रिंटर पेपर पर दोनों साइड ऑटोमैटिक प्रिंट करता है, जिसकी मदद से पेपर की बचत होती है. अगर आपको असाइमेंट या ज्यादा प्रिंट की जरूरत है तो यह फीचर आपको पसंद आएगा. कंपनी के मुताबिक फुल रिफिल (कैनन रिफिल)में 6000 ब्लैक प्रिंट पेज और 7700 कलर प्रिंट पेज निकाल सकता है. प्रिंटिंग क्वालिटी को आप अपने हिसाब सेट कर सकते हैं, इसमें इकॉनमी, स्टैण्डर्ड और हाई क्वालिटी की प्रिंटिंग मिलती है.  इसमें प्लेन पेपर, मैट पेपर, ग्लोसी पेपर, फोटो पेपर, और फोटो स्टीकर पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें A4, A5, B5, l साइज़ के प्रिंट निकाले जा सकते हैं, इसके अलावा इसमें स्कैन करने की भी सुविधा दी गई है. यह प्रिंटर विंडो और मैक दोनों को सपोर्ट करता है. Canon का PIXMA G6070 प्रिंटर फ़ास्ट है, प्रिंटिंग के दौरान यह बढ़िया ढंग से काम करता है.  प्रिंट ब्लैक हो या कलर हो, इसमें काफी अच्छी क्वालिटी मिलती है. प्रिंट और स्कैन के अलावा यह कॉपी भी बढ़िया करता है.


 2 तरफ से पेपर लोड कर सकते हैं.


इस प्रिंटर की खास बात यह है कि इसमें 2 तरफ से पेपर लोड कर सकते हैं. आप अपनी जरूरत और स्पेस के हिसाब से इसके आगे और पीछे दी गई ट्रे में पेपर्स को लोड कर सकते हैं.


मोबाइल और क्लाउड प्रिंटिंग


अब प्रिंट देने के लिए आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत नहीं है, आप अपने स्मार्टफोन को wifi के जरिये कनेक्ट करके प्रिंट दे सकते हैं. स्मार्टफोन से प्रिंट देने के लिए पहले आपको अपने फोन में एप्प इंस्टाल करनी होगी. टेस्टिंग के दौरान इस फीचर ने निराश नहीं किया.


क्या खरीदना चाइये ?


Canon का PIXMA G6070 प्रिंटर एक किफायती आल इन वन प्रिंटर है, इसमें काफी अच्छी क्वालिटी की प्रिंटिंग मिलती है. आप इसे घर या ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं.  यह इतना कॉम्पैक्ट है कि इसे आसानी कहीं भी रखा जा सकता है. यह Hi-speed USB 2.0, वायरलैस, वायर्ड LAN सेटअप के साथ आता है. कीमत के हिसाब से यह ठीक है. आप इसे खरीद सकते हैं.



यह भी पढ़ें 


10000 रुपये की कीमत तक में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन, मिलती है दमदार बैटरी