Canva का ले लिया सब्सक्रिप्शन लेकिन अब नहीं करना चाहते पैसे खर्च, तो जानिए इसे कैंसल करने का तरीका
Canva अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में कई टेम्पलेट, फोटो, एनीमेशन और टूल को अनलॉक करता है, लेकिन अगर अब ये आपके काम के नहीं तो आपको सब्सक्रिप्शन कैंसल कर देना चाहिए.
![Canva का ले लिया सब्सक्रिप्शन लेकिन अब नहीं करना चाहते पैसे खर्च, तो जानिए इसे कैंसल करने का तरीका Canva How to cancel Subscription Step by step guide for Android Computer iOS Canva का ले लिया सब्सक्रिप्शन लेकिन अब नहीं करना चाहते पैसे खर्च, तो जानिए इसे कैंसल करने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/9b37822eb94821148a07f4a6aed59e611673332506932460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Canva Pro Subscription: कैनवा का इस्तेमाल स्कूल स्टूडेंट से लेकर प्रोफेशनल तौर पर भी किया जा रहा है. इसमें कई टूल मिलते हैं जो आपके डिजाइन को काफी अट्रैक्टिव बना देते हैं. कुछ लोग तो Canva से बिलकुल प्रोफेशनल डिजाइन क्रिएट कर लेते हैं. Canva अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देता है जिसे खरीदने के बाद आप कई टेम्पलेट, फोटो, एनीमेशन और टूल को अनलॉक कर सकते हैं. अब ज़रूरी नहीं कि आपको हमेशा ही Canva Pro की जरूरत हो. हो सकता है कि आपका काम सिर्फ Canva से भी हो जाए तो ऐसे में हम आपको Canva Pro के सब्सक्रिप्शन को कैंसल करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
कैनवा सब्सक्रिप्शन कैसे रद्द करें
कंप्यूटर पर
- अपने सिस्टम पर अपना Canva अकाउंट लोग इन करें.
- मैन पेज खुलने के बाद ऊपर दाएं तरफ अपने अकाउंट के नाम पर क्लिक करें.
- अकाउंट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू शो होगा.
- एक नए पृष्ठ पर रिडरेक्ट करने के लिए अकाउंट सेटिंग' पर क्लिक करें.
- यहां से बाएं पैनल पर जाएं और ‘Billings & Teams’ टैब पर क्लिक करें.
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करने पर
- जब आप नीचे स्क्रॉल करते हैं तो एक 'Subscriptions' टैब शो होगा. इसपर क्लिक करें.
- 'Change Plan' ऑप्शन के बराबर में 3 बिंदुओं पर टैप करें. वहां एक ‘Cancel Subscription’ टैब पर क्लिक कर दें.
एंड्रॉयड डिवाइस पर
ध्यान रहे चाहे आप अपने फोन से canva की एप को अनइंस्टॉल कर दें, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आपका सब्सक्रिप्शन कैंसल हो जाएगा. इसे कैंसल करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करें.
- Google Play स्टोर पर जाएं.
- अपने अकाउंट आइकन पर क्लिक करें.
- कन्फर्म करें कि आप सही गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें. अब यहां से 'पेमेंट्स एंड सब्सक्रिप्शन' पर टैप करें.
- सब्सक्रिप्शन पर जाएं, और कैनवा को ढूंढें. Canva एप पर क्लिक करें और फिर ‘Cancel Subscription’ विकल्प चुनें.
आईओएस डिवाइस पर
- आईओएस में सब्सक्रिप्शन कैंसल करने के लिए आपको सीधे सेटिंग्स पर जाना है. लॉन्च होते ही अपने आईक्लाउड नाम पर क्लिक करें.
- Subscriptions टैब पर क्लिक करें. यहां पर कैनवा एप्लिकेशन को खोजे.
- मिलने पर ‘Cancel Subscription’ बटन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें-
iPhone में 5G के इस्तेमाल में हो रही है परेशानी तो इन ट्रिक्स से चलेगा तेज स्पीड वाला इंटरनेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)