WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप लाया नया फीचर, डॉक्यूमेंट के साथ अब कैप्शन हो सकेगा ऐड, जानें डिटेल्स
वॉट्सऐप के नए फीचर Document Feature को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल किया गया है और जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा.
WhatsApp Document Feature : Meta के स्वामित्व वाला लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपना नए फीचर को अनाउंस किया है जिसमें अब यूजर्स कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट शेयर करने की सुविधा का आनंद उठा सकते हैं. व्हाट्सएप कई नए फीचर्स लाने और यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है जिससे ऐप लोगों के लिए ज्यादा यूसेबल बनाई जा सके. इसी तरह कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने अपना नया फीचर Document Caption को रोल आउट करना स्टार्ट कर दिया है.
यह फीचर फिलहाल सिर्फ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाया जा रहा है मगर जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल हो सकता है. यह यूजर काफी उपयोगी है जिससे यूजर्स वॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को अब कैप्शन के साथ भेज सकेंगे. यह ऑप्शन फोटो वाले ऑप्शन की तरह ही काम करेगा, जैसे आप वॉट्सऐप पर कोई फोटो भेजते है और उसके साथ एक कैप्शन लिख सकते हैं, ठीक इसी तरह से अब डॉक्यूमेंट के साथ भी कैप्शन लिखकर भेज पाएंगे. आइये इस फीचर से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं.
व्हाट्सऐप डॉक्यूमेंट फीचर की जानकारी
WABetainfo वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट्स पर नजर बनाए रखती है, उसकी लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के नए फीचर Document Feature को अब कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल करा दिया गया है. इस वेबसाइट ने रिपोर्ट के साथ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें यह जानकारी दी गई है कि यह फीचर कैसे काम करेगा. स्क्रीनशॉट से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स जब कोई भी चैट ओपन करेंगे तो उसमें नीचे की तरह एक Attachment का आइकन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके Document पर क्लिक करना है.
ऐसा करने पर अब जिस डॉक्यूमेंट को सेंड करना है, उसे फोन फाइल में से सिलेक्ट करना है. ऐसा करने पर स्क्रीन पर बॉटम साइड पर Add Caption लिखा हुआ आ जाएगा. अब यहां यूजर्स कोई भी कैप्शन जोड़ सकते हैं. बता दें कि यह फीचर बिल्कुल फोटो पर कैप्शन ऐड करने जैसा ही है. अतः यह फीचर कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है मगर आने वाले सप्ताह में इसे अन्य बीटा टेस्टर्स के लिए भी पेश कर दिया जाएगा.
व्हाट्सएप का यह नया फीचर डेस्कटॉप के लिए होगा
कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जल्द ही वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर वॉइस नोट से जुड़ा एक नया फीचर आने वाला है. बता दें, यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें