Fake JBL Music Systems : क्या आप अपनी कार के लिए एक नया म्यूजिक सिस्टम खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो खरीदने से पहले आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि खबर सामने आई है कि भारत में कई कार कार एक्सेसरीज डीलर नकली प्रोडक्ट बेच रहे हैं. इस इश्यू से निपटने के लिए इस मुद्दे से निपटने के लिए जेबीएल की पैरेंट कंपनी हरमन और इन्फिनिटी भारत में नकली जेबीएल और इन्फिनिटी कार ऑडियो प्रोडक्ट के निर्माण और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.
नकली प्रोडक्ट पर हुई छापेमारी
बेंगलुरु के तीन बाजारों में हरमन ने छापा मारा है. छापा मारने पर पता चला कि चार कार आफ्टरमार्केट डीलर नकली जेबीएल और इन्फिनिटी प्रोडक्ट बेच रहे थे. कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ हरमन की जांच टीम ने 500 से अधिक नकली प्रोडक्ट को जब्त किया. टीम ने पाया कि JBL मार्क से मिलता जुलता नाम JBZ और IGL रखकर ये लोग नकली समान बेच रहे थे. अब अपराधियों पर लीगल एक्शन लिया गया है.
2022 में दिल्ली में हुई छापेमारी
जानकारी के अनुसार, 2022 में भी हरमन ने इसी तरह की छापेमारी की थी. कंपनी ने अपनी इस छापेमारी में कानून प्रवर्तन अधिकारियों को भी शामिल किया था. 2022 की इस छापेमारी में देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कार एक्सेसरीज़ की दुकानों से जेबीएल और इन्फिनिटी नकली प्रोडक्ट के स्टॉक जब्त किया गया था.
आप अपना बचाव कैसे करें?
अब सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आम जनता इस तरह के नकली प्रोडक्ट से कैसे अपना बचाव करे..? इसके लिए एक्सपर्ट्स की तरफ से यह सलाह दी जाती है कि आप हाई क्वालिटी मैटेरियल देखें. प्रोडक्ट पर लिखी हुई डिटेल्स पर ध्यान दें. प्रोडक्ट की पैकेजिंग और लोगो पर ध्यान दें. कलर को ध्यान से देखें. अगर आपको प्रोडक्ट दी हुई जानकारी के मुकाबले हल्का लगता है तो वो नकली हो सकता है. इंटरनेट पर ऑफिशियल वेबसाइट से उस पार्टिकुलर प्रोडक्ट का वज़न चेक कर लें. इसके अलावा, अगर उसमें से गंध आती है तो भी वो नकली हो सकता है, क्योंकि हो सकता है की प्रोडक्ट पर पेंट चिपकाया गया हो. ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो कस्टमर रिव्यू को पढ़कर विक्रेता की रेपुटेशन का पता लगाएं. ऑथराइज्ड विक्रेता की पहचान करने के लिए, उसका ऑथराइज्ड रिटेलर/डीलर प्रमाणपत्र देखने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें - देश की पहली फिल्म है पठान जो ICE फॉर्मेट में रिलीज होगी, यहां जानिए इसका मतलब