क्या iPhone 13 Mini जैसा होगा Nothing phone 2? सीईओ ने दिया ये जवाब
Nothing Phone 2: अगर आप नथिंग फोन 2 के कॉम्पैक्ट डिजाइन में आने की उम्मीद कर रहे हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है. कंपनी के सीईओ ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
![क्या iPhone 13 Mini जैसा होगा Nothing phone 2? सीईओ ने दिया ये जवाब Carl Pei says nothing for now is not working on compact phone check nothing 2 details क्या iPhone 13 Mini जैसा होगा Nothing phone 2? सीईओ ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/8b8fa0473614f481819d4d3f3ed549b81687140744934601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nothing Phone 2 Launch date: बाजर में तीन तरह की स्मार्टफोन कैटेगरी बजट के हिसाब से मौजूद हैं. इसमें बजट रेंज, फ्लैगशिप और प्रीमियम कैटेगिरी शामिल है. हर कैटेगरी की अपनी विशेषता है. भारत में बजट स्मार्टफोन ज्यादा खरीदे जाते हैं जिनकी कीमत 10 हजार से लेकर 20 हजार के बीच में रहती है. इस बीच मार्किट में नथिंग फोन 2 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. नए स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. हालांकि अभी भी फोन के डिजाइन और कैमरा को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.
नथिंग फोन 2 भारत में 11 जुलाई को शाम 8:30 बजे लॉन्च होगा. फोन के लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले एक ट्विटर यूजर ने कंपनी के सीईओ Carl Pei से एक सवाल पूछा था. यूजर ने लिखा कि क्या नया फोन iPhone 13 मिनी जैसा होगा? यानि क्या इसका साइज कॉम्पैक्ट होगा. ट्विटर यूजर ने कहा कि बाजार में Asus के अलावा कोई भी कंपनी कॉम्पैक्ट फोन नहीं बना रही है. ऐसे में क्या नथिंग कॉम्पैक्ट फोन बनाएगा?
सीईओ ने कही ये बात
कम्पनी के सीईओ ने इस ट्वीट के जवाब में कहा की कॉम्पैक्ट फोन केवल कुछ ही लोग यूज करते हैं. इस ट्वीट से ये साफ़ हो गया कि नथिंग फिलहाल कॉम्पैक्ट फोन पर काम नही कर रही है क्योकि मार्किट में इसकी डिमांड उतनी नहीं है.
Contrary to what we may believe living in the echo chamber, very few people buy small phones https://t.co/aVolitAzN3
— Carl Pei (@getpeid) June 18, 2023
Nothing Phone 2 के स्पेक्स
नथिंग फ़ोन 2 के स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी. लीक्स की माने तो फोन 12GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है.
नथिंग फोन के अलावा अगले महीने वनप्लस नॉर्ड 3 और iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: Oneplus, Oppo या Realme के फोन में ऐसे बंद करें intelligent service फीचर, चुपचाप आपका डेटा हो रहा ट्रैक !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)