Malware And Ransomware Cases In India : भारत में आम लोगों और बड़े संस्थानों पर साइबर अटैक में तेजी देखी गई है. SonicWall की मिड-ईयर साइबर थ्रेट की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले साल के मुकाबले इस साल मालवेयर और रैनसमवेयर के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक 2024 में अभी तक मालवेयर अटैक में 11 प्रतिशत और रैनसमवेयर अटैक में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं अगर हम 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन मामलों की संख्या 12,13,528 थी, जो अब बढ़कर 13,44,566 हो गई है.
वहीं इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) में भी साइबर अटैक की संख्या बढ़ी है. यहां पर 59 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 2023 में साइबर अटैक की संख्या 10,57,320 थी, जो 2024 में बढ़कर 16,80,787 हो गए हैं.
क्रिप्टो अटैक में भी हुई है बढ़ोतरी
SonicWall की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में क्रिप्टो अटैक में 409 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा रैनसमवेयर अटैक भी 22 प्रतिशत बढ़े हैं. सोनिकवॉल के वाइस प्रेसिडेंट देबाशीष मुखर्जी ने बताया है कि आजकल ऑर्गनाइजेशन डायनमिक थ्रेट लैंडस्केप का सामना कर रहे हैं, जहां खतरा पैदा करने वाले हैकर्स उनके सिक्योरिटी सिस्टम को मात देने के लिए लगातार इनोवेशन करते रहते हैं.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ऑर्गनाइजेशन को 1,104 घंटे गंभीर हमलों का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनका एनुअल रेवेन्यू का कम से कम 12.6 प्रतिशत साइबर अटैक के रिस्क में था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स समय के साथ एडवांस हो रहे हैं. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 2024 के शुरुआती पांच महीनों 78,923 मालवेयर अटैक ऐसे थे, जिनको पहले कभी नहीं देखा गया था. वहीं दुनिया में इस साल की पहली छमाही में 30 प्रतिशत बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें-
Daily Tech News: 1 अगस्त को लॉन्च हुए ये डिवाइस, लिस्ट में दो धांसू फोन भी शामिल