iPhone 14 Pro का हीरे और सोने वाला वर्जन! इतनी कीमत में तो आ जाएंगी 10 से ज़्यादा कारें
Caviar ने हर iPhone में एक जटिल मकेनिकल क्रोनोग्रफ (Mechanical Chronograph) दिया है. मकेनिकल क्रोनोग्रफ में 40 मिमी डायल, येलो गोल्ड और 8 हीरे लगाए गए हैं.
![iPhone 14 Pro का हीरे और सोने वाला वर्जन! इतनी कीमत में तो आ जाएंगी 10 से ज़्यादा कारें Caviar Limited Edition iPhone 14 Pro And 14 Pro Max Launch know price and feature iPhone 14 Pro का हीरे और सोने वाला वर्जन! इतनी कीमत में तो आ जाएंगी 10 से ज़्यादा कारें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/16331fc26ca04890c4473b79fa4e05091665683816379536_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Caviar iPhone 14 Pro And 14 Pro Max: कैवियर (Caviar) ने आईफोन 14 के मॉडल को अपने अंदाज में लॉन्च किया है. इस अपग्रेडेड ग्रैंड कॉम्प्लीकेशंस सीरीज को कॉस्मोग्राफ डेटोना रोलेक्स वॉच के साथ लॉन्च किया गया है. यह वॉच सीधे आईफोन 14 प्रो मैक्स पर एम्बेडेड है. यह लिमिटेड एडीशन iPhone 14 प्रो मैक्स मॉडल बाजार के पेशेवर कार रेसिंग aficionados को टारगेट करने के लिए उतारा गया है. रोलेक्स घड़ी के साथ नए आईफोन 14 प्रो मैक्स की केवल तीन यूनिट्स ही बनाई गई हैं. आइए Caviar iPhone 14 Pro/ Max की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
iPhone 14 में लगाया सोना और हीरे
Caviar ने हर iPhone में एक जटिल मकेनिकल क्रोनोग्रफ (Mechanical Chronograph) दिया है. मकेनिकल क्रोनोग्रफ में 40 मिमी डायल, येलो गोल्ड और 8 हीरे लगाए गए हैं. फोन में टाइटेनियम से बनी मल्टी-लेयर्ड केस बॉडी और ब्लैक पीवीडी कोटिंग भी की गई है. फोन में 1930 के दशक की डेटोना रेस कार के कंट्रोल पैनल से लिए गए सजावटी सामान भी जोड़े गए हैं.
Caviar iPhone 14 Pro/ Max Price In India
केलेटन बूस्टर वर्जन में ब्लैक रीइन्फोर्स्ड ग्रिल और टाइटेनियम एलॉय स्क्रू दिया गया हैं. 128GB वेरिएंट वाले iPhone 14 Pro लिमिटेड-एडिशन मॉडल की कीमत $133,670 (1,09,97,832 रुपये) है जबकि 1TB स्टोरेज वाले iPhone 14 Pro Max मॉडल की कीमत $134,250 (1,10,45,553 रुपये) है. दो मॉडल ग्लोबली बेचे जाएंगे, लेकिन इनकी कुछ ही यूनिट्स बनाई गई हैं. लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी कैवियार को उम्मीद है कि आइकॉनिक आईफोन 14 प्रो ग्रैंड कॉम्प्लीकेशंस सीरीज लोगो को काफी पसंद आएगी और यह जल्द ही बिक जाएगी. हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि लोग आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के इस मॉडल पर कैसे रिएक्शन देंगे.
यह भी पढ़ें
UPI और RuPay ने विदेश से मिलाया हाथ, भारत से लेकर लंदन तक चुटकियों में कर पाएंगे पेमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)