दिवाली पर हम सभी एक दूसरे को बधाई संदेश देते हैं. सोशल साइट्स फेस्टिवल सेलिब्रेशन का सबसे बड़ा जरिया बन गई हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर लोग एक दूसरे को सबसे ज्यादा मैसेज भेजते हैं. ऐसे में फेसबुक और व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए दिवाली के खास फीचर्स भी जोड़े हैं. पॉप्युलर सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर के लिए दिवाली थीम्स बेस्ड स्टीकर को रोलआउट किया गया है. इन दिवाली स्टीकर को भेजकर आप दिवाली की खुशी को दोगुना कर सकते हैं. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन स्टीकर्स को भेज कर दिवाली मना सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एनीमेटेड स्टीकर 


WhatsApp सबसे ज्यादा एनिमेटेड स्टीकर का यूज होता है. त्योहार के मौके पर कम्यूनिकेशन के लिए लोग सबसे ज्यादा एनीमेटेड स्टीकर्स भेजते हैं. भारत ही नहीं दुनियाभर में रोजाना करोड़ों की संख्या में एनिमेटेड स्टीकर भेजे जाते हैं. अब WhatsApp की ओर से खास दिवाली को लेकर कई तरह के एनिमेटेड स्टीकर को रोलआउट किया गया है. जिससे आप अपने त्योहार को खास बना सकते हैं.


कैसे करें स्टिकर डाउनलोड


सबसे पहले WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें. इसके बाद चैट को ओपन करें. अब स्टिकर आइकन पर क्लिक करें. iOS प्लेटफॉर्म पर यह टेक्स्ट बार के राइट साइड दिखाई देता है. वहीं एंड्राइट पर स्टीकर आइकन GIF ऑप्शन के बाद आता है. इसके बाद प्लस आइकन पर पर टैप करें. अब जिस पैक को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस डाउनलोड करें. स्टीकर डाउनलोड हो जाएंगे.


खास बात ये है कि इस दीवाली पर आप खुद भी WhatsApp स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp सैंपल ऐप प्रोवाइड कराता है. साथ ही स्टीकर के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप की भी हेल्प ले सकते है.


कैसे करें स्टिकर डाउनलोड 


सबसे पहले चैट को ओपन करें. इसके बाद इमोजी और फिर स्टीकर पर टैप करें. इसके बाद Diwali WhatsApp स्टीकर को सर्च करें और स्टीकर पैक इंस्टॉल करें. स्टीकर डाउनलोड होने पर एक ग्रीन कलर का चेकमेट दिखेगा. इसके बाद बैक ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आप इन स्टीकर्स को अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को भेज सकते हैं.