Facebook पर दोस्तों और परिवार के साथ मनाएं दिवाली, लॉन्च हुए नए फीचर्स
इस दिवाली फेसबुक चैलेंज के साथ अपने त्योहार का मज़ा दोगुना कीजिए. Facebook पर अपने दोस्तों और फैमिली को दिवाली चैलेंज दीजिए. फेसबुक के कुछ खास फीचर की मदद से यूजर दिवाली सेलिब्रेशन के अपने वीडियो और फोटो को दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे.
![Facebook पर दोस्तों और परिवार के साथ मनाएं दिवाली, लॉन्च हुए नए फीचर्स Celebrate Diwali with friends and family on Facebook, new features launched Facebook पर दोस्तों और परिवार के साथ मनाएं दिवाली, लॉन्च हुए नए फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27142955/pjimage-27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना महामारी की वजह से लोग पिछले काफी वक्त से सिर्फ सोशल मीडिया साइट्स पर ही कनेक्ट हैं. व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग और फेसबुक पर नए फोटो और स्टेटस से त्योहार मनाए जा रहे हैं. यही वजह है कि Facebook ने अब दिवाली के लिए कई सारे नए फीचर्स को भारत में लॉन्च किया है. ताकि आप Facebook के जरिए वर्चुअल तरीके से दिवाली मना सकें. इन नए FB फीचर्स के जरिए आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर पाएंगे. Facebook ने दिवाली के लिए खास चैलेंज फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर दिवाली सेलिब्रेशन के अपने वीडियो और फोटो को दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर पाएंगे. आइये जानते हैं फेसबुक के स्पेशल दिवाली फीचर्स कौन से हैं.
दिवाली चैलेंज फीचर
सबसे पहले इस दिवाली पर आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को #DiwaliAtHomeChallenge दे सकते हैं. आप अपने घर पर रहकर ही दिवाली मनाएं और दूसरे लोगों को इसके लिए चैलेंज करें. इसके अलावा आप #DIYDiwaliChalenge के जरिए DIY वीडियो बना सकते हैं. DIY वीडियो में यूजर्स लाइट बल्ब को रिसाइकिल कर सकते हैं. साथ ही कैंडलहोल्डर, दिया और लालटेन का चैलेंज दोस्तों को दे सकते हैं. यूजर इस चैलेंज को सिंपल हैशटैग के साथ शुरू कर सकते हैं, बस आखिरी में इसके लिए Challenge शब्द जोड़ना होगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को फेसबुक पोस्ट तैयार करना होगा. इसके अलावा फेसबुक News Feed में Challenge पोस्ट दिखने पर Try It बटन पर टैप करके इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. यूजर अपने दोस्तों को पोस्ट में टैग करके भी दोस्तों को चैलेंज दे सकते हैं.
दिवाली अवतार फीचर
फेसबुक का दूसरा फीचर Dress Up Your Avatar है. इस फीचर से यूजर अपना खुद का टेक्स्ट पोस्ट बना पाएंगे. इसे स्पेशल एडिशन दिवाली थीम्ड अवतार बैकग्राउंट के जरिए तैयार कर पाएंगे. यूजर कलरफुल थीम बेस्ड अवतार के साथ अपना मैसेज किसी भी लैंग्वेज में टाइप कर सकते हैं.
कैसे बनाएं अवतार
दिवाली अवतार के लिए सबसे पहले Facebook पोस्ट क्रिएट करना होगा. इसके बाद एंड्राइड और iOS यूजर को बैकग्राउंट कलर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको दिवाली बैकग्राउंड को सेलेक्ट करना होगा. अब आप इसे अपने फेसबुक पर पोस्ट कर सकते हैं. इस तरह आप अपनी दिवाली को फेसबुक के स्पेशल फीचर्स के साथ और भी खास बना सकते हैं. इससे आपके त्योहार का मज़ा दोगुना हो जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)