Central Government Warned Twitter : केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच फिर से तनाव का माहौल बन चुका है. केंद्र सरकार ने ट्विटर को नोटिस जारी करते हुए ट्विटर इंडिया (Twitter India) को 4 जुलाई 2022 तक नए आईटी कानून को लागू करने का आदेश दिया है या यूं कहिए कि आखिरी मौका दिया है. आईटी मंत्रालय (IT Ministry) ने ट्विटर को नोटिस भेजा और कहा कि ट्विटर जल्द नए नियमों को पूरी तरह से लागू करें, वरना उसको गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.
कुछ कटेंट हटवाना चाहती है सरकार
दरअसल सरकार की तरफ से ट्विटर को बीती 6 तारीख (6 जून 2022) और 9 तारीख (9 जून 2022) को नोटिस भेजा गया और कुछ कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया गया, लेकिन ट्विटर की तरफ से सरकार की नोटिस को नजरंदाज किया और इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां यह भी बता दें कि सरकार द्वारा लागू किए गए नए आईटी नियमों के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सरकार की नोटिस पर 24 घंटे में कार्रवाई करना अनिवार्य है. ऐसे में ट्विटर ने नोटिस को नजरंदाज कर दिया तो अब सरकार ने अंतिम चेतावनी दी है.
ट्विटर पर हो सकती है सख्त कार्रवाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, कई सारे नोटिस भेजने के बावजूद ट्विटर नए नियमों का पालन नहीं किया है. ट्विटर ने कंटेंट को हटाया नहीं हटाया है. ऐसे में अब ट्विटर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है. सरकार द्वारा बनाए गए नियम ना मानने पर ट्विटर अपना इंटमीडियरी स्टेटस भी खो सकता है.
Nokia G11 Plus : गुपचुप तरीके से लॉन्च हुआ नोकिया का यह स्मार्टफोन, बैटरी को लेकर 3 दिनों का है दावा