नई दिल्ली: कोरोना काल के चलते दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट दर्ज हुई है. लेकिन इसके बावजूद फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बनने में कामयाब हुए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने वॉरेन बफे को भी पछाड़ दिया है. पिछले 2 महीने में मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 30 अरब डॉलर से ज्यादा इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के अनुसार इस वक्त मार्क जुकरबर्ग की दौलत 89.1 डॉलर है.


अगर इंडेक्स में 3 महीनों की दौलत का आकलन किया जाए तो फरवरी 22 को मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 80.2 डॉलर थी, जिसके बाद ये गिरकर मार्च के महीने में 56.3 डॉलर हो गई थी. वहीं अगले महीने इसकी संपत्ति में इजाफा देखने को मिला. मई के 22 तारीक तक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में लगभग 31.4 डॉलर की बढ़ोतरी हुई दर्ज हुई है.


रिपोर्ट के अनुसार मार्क जुकरबर्ग की फेसबुक ने भारत की रिलायंस जियो में करीब 44 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश किया. फेसबुक जियो के 10 फीसदी शेयर का हिस्सेदार बन चुका है. साथ ही फेसबुक ने ऑनालइन शॉपिंग फीचर शॉप्स की भी शुरुआत भी कर दी है. CNBC की रिपोर्ट के अनुसार शॉप्स के चलते फेसबुक की कीमत ऑल टाइम हाई 230 डॉलर तक जा पहुंची है. फेसबुक के फीचर को बढ़ाते हुए मैसेंजर रूम्स में ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी शुरुआत कर दी है.


बताया जा रहा है कि इस ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक साथ करीब 50 लोग वीडियो कॉल कर सकते है. इसकी खास बात ये है कि इस वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा बनने के लिए जरूरी नहीं कि आपकी फेसबुक आईडी हो, फेसबुक आईडी ना होने के बावजूद भी आप इसका हिस्सा बन सकते है.


ये भी पढ़े.


ग्राहकों को लुभाने के लिए Netflix की नई स्कीम, बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान होंगे मुफ्त में ऑटो-अपग्रेड


दुनियाभर में जुलाई से खुलेंगे Facebook के ऑफिस, 25% कर्मचारी ही काम पर आएंगे