Instant Messaging App WhatsApp: इंस्टैंट मैसेजिंग एप (Instant Messaging App) व्हाट्सएप (WhatsApp) इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग एप है. बड़े होने के साथ साथ इस एप के साथ खतरे भी उतने ही हैं, क्योंकि इस दुनिया में जो चीजें जितनी लोकप्रिय होती है, उनका नकली वर्जन भी उतना ही बनाया जाता है. ये नकली वर्जन यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसी के सिलसिले में व्हाट्सएप के CEO ने खुद WhatsApp को लेकर चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी काफी डराने वाली है. सभी यूजर्स को इस चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए.


WhatsApp के CEO का ट्वीट


WhatsApp के CEO विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने खुद ही यूजर्स को चेतावनी दी है. इसके लिए उन्होंने लगातार कई सारे ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट्स में उन्होंने कहा है कि व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग मोबाइल एप है. व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या करीब दो अरब है. लोकप्रियता की वजह से व्हाट्सएप स्कैमर्स के निशाने पर भी हमेशा बना रहता है. साइबर ठग व्हाट्सएप के यूजर्स को धोखा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. 


Will Cathcart ने आगे कहा, हाल ही में हमारे सिक्योरिटी रिसर्चर ने कई सारे ऐसे एप्स की पहचान की है जो व्हाट्सएप की भांति सर्विस देने का दावा कर रहे हैं और कई एप्स तो व्हाट्सएप के नाम से मिलते-जुलते हैं. इसी क्रम में गूगल प्ले-स्टोर पर एक एप की पहचान हुई है, जिसे HeyMods नाम के डेवलपर ने बनाया है और इस एप का  Hey WhatsApp नाम है. 






Will Cathcart ने बताया, इन फर्जी ऐप्स के द्वारा व्हाट्सएप एप के लिए बेहतर और नए फीचर का दावा किया जा रहा है, जबकि वास्तव में यह स्कैम करने का एक नया तरीका है. इस तरह की ऐप्स लोगों की निजी जानकारी चोरी करते है. विल कैथकार्ट ने कहा है कि वे गूगल से इस सिलसिले में बात कर रहे हैं, हालांकि अब इस एप को गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन यूजर्स थर्ड पार्टी स्टोर (Third Party Store) से इसे अभी भी डाउनलोड कर सकते हैं.


भारत के UPI Market में विदेशी कंपनियों के कब्जे ने सरकार की बढ़ाई टेंशन