Android यूजर्स हो जाएं सावधान! हैक हो सकता है आपका फोन, सरकार ने दी वार्निंग
भारतीय कम्प्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं को चेताया है कि एंड्रॉइड ओएस में कमजोरियां हैं जो हैकर्स को उनकी जानकारी और डेटा तक पहुंच प्रदान कर सकती हैं।
Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने हाल ही में एक वार्निंग जारी की है और यह चेतावनी खासतौर पर एंड्राइड यूजर्स के लिए है. चाहे वह एंडॉयड फोन यूज कर रहे हैं या फिर एंड्राइड टैबलेट. बता दें CERT-In इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) अंदर आता है.
CERT-In की मानें तो Android OS में कई खामियां पाई गई है, और इसको इस्तेमाल कर हैकर आपके फोन से आपकी जरूरी जानकारी और डेटा को निकल सकते हैं. ऐसे में जानना जरूरी है कि इसमें कौन कौन से Android वर्जन को खतरा है. इसमें Android 12, Android 12L, Android 13 और Android 14 भी इसमें शामिल है.
इस वजह से आ रही दिक्कत
Cert-In की मानें तो यह दिक्कतें Android में फ्रेमवर्क, सिस्टम, Google प्ले सिस्टम updates, Kernel, आर्म कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजी और क्वालकॉम के क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में खामियां इसकी वजह है.
इन खामियों के कारण अगर कोई हैकर आपके फोन को हैक करना चाहे तो उसके लिए यह काम काफी आसान हो जाएगा. आपका फ़ोन हैक करने के बाद हैकर आपके फ़ोन में से डेटा चोरी कर उस डेटा को डार्क वेब पर बेच भी सकता है. इसी के साथ हैकर आपके फोन में Denial of Service कंडीशन को भी एक्टिवेट कर सकता है. इसलिए Cert-In ने यूजर्स को जल्द से जल्द Security Patch अपडेट करने को कहा है.
अपने फोन को अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने फोन की Settings ओपन कर लें.
- उसमें Software Updates को सर्च कर उसे ओपन कर लें.
- इसके बाद Check for Updates पर क्लिक करें.
- अगर 'Update available' यानी अपडेट उपलब्ध है तो उसे डाउनलोड कर लें.
- अपडेट डाउनलोड होने के बाद उसे इनस्टॉल कर लें.
- Install करने के बाद फ़ोन को Restart कर लें. इसके बाद आपका फ़ोन पहले से ज्यादा सुरक्षित और सेफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Washing Machine Fire: गर्मियों में कहीं आग का गोला ना बन जाए वॉशिंग मशीन, ये हैं 4 बड़ी वजहें