टीवी के बाद अब AI रोबोट लॉन्च करेगी LG, खासियत जान खुश हो जाएंगे आप
CES 2024 Event: LG टीवी मार्केट में अपनी पहचान बनाने के बाद अब रोबोटिक इंडस्ट्री में भी कदम रख रही है. कंपनी जल्द एक AI रोबोट लॉन्च करने वाली है जो आपकी कई चीजों में मदद करेगा. जानिए क्या है इसकी खासियत.
टीवी इंडस्ट्री की LG एक जानी मानी कंपनी है. आप में से कई लोगों के घरों में इस कंपनी के टीवी लगे भी होंगे. अब LG अपना AI रोबोट लॉन्च करने वाली है. कंपनी CES 2024 इवेंट में अपना AI रोबोट लॉन्च करेगी जो घर के कई कामों में आपकी मदद करेगा. ये इवेंट 9 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चलेगा. कंपनी का रोबोट AI की मदद लेकर काम करता है और आपकी बातों, भाषा, फोटो आदि कई तरह के कमांड को समझ सकता है.
क्या है खासियत?
इस AI रोबोट को कंपनी ने अन्य रोबोट की तरह ही डिजाइन किया है जिसमें पैर और व्हील्स दोनों है. व्हील्स की मदद से ये रोबोट घर के अलग-अलग कोनो में आसानी से जा सकता है. इस रोबोट से आप बातचीत भी कर सकते हैं. ये AI की मदद लेकर बातों और उनके मतलब को समझता है और फिर आपको उसी तरह रिस्पॉन्स भी देता है. न सिर्फ ये रोबोट बातचीत करने में तेज है बल्कि ये आपके सभी स्मार्ट होम एप्लायंसेज को भी कंट्रोल कर सकता है. यहां तक कि आपके घर पर न होने पर भी ये रोबोट पूरे घर की देखरेख करता है और आपके बच्चों, पेट्स आदि भी ध्यान रख सकता है.
मूड भी समझता है ये रोबोट
इस रोबोट में कैमरा और सेंसर लगे हुए हैं जिसकी मदद से ये आसनी से आपके चेहरे को समझ लेता है. सेंसर की मदद से ये कमरे का तापमान, एयर क्वॉलिटी आदि कई तरह की जानकारी देता है. ये रोबोट आपके घर लौटने पर आपका वेलकम भी करता है और फेशियल एक्सप्रेशन और आवाज को सुनते हुए मूड के हिसाब से गाने भी बजाता है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स होम अप्लायंस एंड एयर सॉल्यूशन कंपनी के अध्यक्ष ल्यू जे-चेओल ने कहा कि कंपनी का नया डिवाइस घरों में स्मार्ट लिविंग के एक्सपीरियंस को बदलेगा और लाइफ को और ज्यादा इंजॉयएबल बनाएगा.
यह भी पढ़ें:
नए साल में WhatsApp पर बदलने वाला है ये नियम, अब फ्री में नहीं होगा चैट बैकअप