Chandrayaan 3 Launch: भारत के मिशन चंद्रयान को न लग पाए किसी की 'बुरी नजर' इसलिए जौमैटो ने ISRO को भेजी ये खास डिश
ISRO's Chandrayaan 3: चंद्रयान की लॉन्चिंग से पहले जोमैटो ने ISRO को एक खास डिश भेजी है. कंपनी का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Chandrayaan 3: अब से महज कुछ घंटे बाद चंद्रयान चांद की तरफ बढ़ निकलेगा और इस लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे देख पाएंगे. अगर आप लॉन्च इवेंट को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ISRO के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. चंद्रयान के लॉन्चिंग से पहले फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने ISRO के अधिकारियों के लिए एक खास डिश भेजी है. सोशल मीडिया पर कंपनी का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, जोमैटो ने एक मां की भूमिका निभाते हुए मिशन के सफलता की बात कही है. जिस तरह हर मां अपने बच्चे को परीक्षा या किसी गंतव्य पर निकलने से पहले दही और चीनी खिलाती है, ठीक इसी तरह जोमैटो ने भी ISRO के अधिकारियों को उनकी मेहनत के लिए गुडलुक कहा है.
कंपनी ने ट्वीट कर लिखा कि वह ISRO के लिए दही-चीनी भेज रही है. फिलहाल ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
sending dahi cheeni to @isro for the launch of Chandrayaan 3 ❤️
— zomato (@zomato) July 14, 2023
मिशन का उद्देश्य
बता दें, चंद्रयान 3 मिशन चंद्रयान-2 का अनुसरण करता है जहां वैज्ञानिकों का लक्ष्य चंद्रमा तक पहुंचना, लैंडर का उपयोग करके चंद्र सतह पर सॉफ्ट-लैंडिंग करना और अध्ययन के लिए लैंडर से बाहर निकलने सहित विभिन्न क्षमताओं का प्रदर्शन करना है. वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2.35 बजे उड़ान भरने के लगभग 16 मिनट बाद प्रोपल्शन मॉड्यूल रॉकेट से अलग हो जाएगा और 170km के साथ अण्डाकार चक्र में लगभग 5-6 बार पृथ्वी की परिक्रमा करेगा.
And the time has come to rise! Great luck to all our scientists at @isro for #Chandrayaan3. A billion hearts are praying for you. 🙏 https://t.co/Lbcp1ayRwQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 14, 2023
चंद्रयान के लॉन्चिंग पर पुरे देश में उत्साह
चंद्रयान के लॉन्चिंग को लेकर पूरे देश में उत्साह है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अनुपम खेर और सुनील शेट्टी ने इसरो के वैज्ञानिकों और देश को इस लॉन्चिंग के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढें: फ्रांस में भी अब भारतीय कर पाएंगे UPI पेमेंट, एक स्कैन और खत्म हो जाएगी सारी झंझट