पूरी दुनिया में करोड़ों लोग मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. आप अपने फोन नंबर से मोबाइल में व्हाट्सऐप अकाउंट बना सकते हैं. लेकिन कई बार हम या तो फोन बदल लेते हैं या फिर नंबर बदलते हैं. ऐसे में हमें अपनी पुरानी व्हाट्सऐप चैट या मीडिया फाइल्स के डिलीट होने का डर रहता है. लेकिन अब यूजर बिना व्हाट्सऐप एक्सेस को लूज किए अपना व्हाट्सऐप मोबाइल नंबर बदल सकते हैं. इसके लिए बेहद आसान तरीका है. जिससे आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से स्विच कर सकते हैं. Android और iOS यूजर्स के लिए ये फीचर मौजूद है.


ये स्टेप करे फॉलो


1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट खोलें.


2- अब अपनी प्रोफाइल पर जाकर सैटिंग ओपन करें.


3- अब नीचे दिए गए अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें.


4- यहां दिए गए चेंज नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें.


5- अब यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जहां एक आपको अपना पुराना और दूसरे में नया नंबर डालना होगा.


6- अब व्हाट्सऐप आपके नंबर को वेरीफाई और अपडेट करके बदल देगा.


आपको बता दें व्हाट्सऐप पर नंबर बदलने में बस कुछ ही समय लगता है इसके आपके आपके सारे कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप्स में नंबर अपडेट का नोटिस अपने आप चला जाएगा. खास बात ये है कि आपकी पुरानी चैट और मीडिया फाइल्स का डेटा भी आपको मिल जाएगा.


IPhone 12 Pro को बनने में आता है करीब 30,000 का खर्च, जबकि भारत में 1 लाख से अधिक है कीमत