Android मोबाइल फोन फास्ट 4G इंटरनेट के लिए Airtel APN सेटिंग बदलने के तरीके खोज रहे हैं? यहां आपको एयरटेल एपीएन सेटिंग्स के बारे में जानने की जरूरत है ताकि अब आप अपने मोबाइल पर 4 जी इंटरनेट कनेक्शन के साथ समस्याओं का सामना न करें. ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप तेजी से 4जी इंटरनेट के लिए एयरटेल एपीएन सेटिंग्स बदल सकते हैं, जैसे एसएमएस भेजना, उनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन करना, या अपने मोबाइल की सेटिंग बदलना. ये बदलाव एंड्रॉयड मोबाइल फोन, और डेस्कटॉप पर आसानी से किए जा सकते हैं. एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर फास्ट 4जी इंटरनेट के लिए एयरटेल एपीएन सेटिंग्स को बदलने के तरीके के बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं.


एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐसे बदलें APN सेटिंग्सस
एयरटेल एपीएन सेटिंग्स को एसएमएस, ऑनलाइन और मोबाइल सेटिंग्स का उपयोग करके बदला जा सकता है. यदि आप फास्ट 4जी का मजा लेने के लिए एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर एयरटेल एपीएन सेटिंग्स को बदलने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.


SMS से 



  • अपने फोन में मैसेज बॉक्स में जाकर MO टाइप करें और इसे 54321 पर भेज दें.

  • अब आपके पास एयरटेल APN सेटिंग्स का एक मैसेज आएगा. अब उसे ओपन करें और OK पर टैप कर दें.

  • अब अपने फोन को रीस्टार्ट करें. अब आप फास्ट इंटरनेट का मजा ले पाएंगे.


वेबसाइट से



  • सबसे पहले मोबाइल इंटरनेट सेटिंग्स वेबपेज पर जाएं.

  • अब मोबाइल नंबर एंटर करें और सबमिट कर दें.

  • अब आपके पास एयरटेल एपीएन सेटिंग्स का SMS आएगा. 

  • अब मैसेज को ओपन करें और सेटिंग्स को सेव कर लें. अब आप अपने फोन में फास्ट इंटरनटे का मजा ले पाएंगे.


सेटिंग्स से 



  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सेटिंग में जाएं.

  • अब मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें.

  • अब एयरटेल सिम पर क्लिक करें.

  • अब एक्सेस पॉइंट नेम (APN) पर टैप करें.

  • अब न्यू एपीएन पर क्लिक करें और डिटेल्स डालें और सेव या डन पर टैप कर दें.

  • एक बार जब आप सही डिटेल्स सेव कर लेते हैं तो एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर तेजी से 4 जी इंटरनेट के लिए अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: क्यों कटा होता है सिम कार्ड का एक कोना, जानिए क्या है ऐसे डिजाइन की वजह


यह भी पढ़ें: 7000 रुपये में आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स