आजकल बैंक अकाउंट में आपका सही मोबाइल नंबर रेजिस्टर होना बहुत जरूरी है. बढ़ते साइबर क्राइम के दौर में आपके मोबाइल नंबर से कई तरह के फ्रॉड किए जा सकते हैं. साइबर अपराधी आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपका नंबर आपके खाते में अपडेट नहीं है या कोई पुराना नंबर जुड़ा है जो फिलहाल चालू नहीं है तो आपको तुरंत अपना नंबर अपडेट करवा लेना चाहिए. इसका फायदा ये है कि आपको अपने अकाउंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज का अपडेट मिलता रहेगा. इस काम के लिए अब आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे आसानी से नंबर बदलवा सकते हैं. आइये जानते हैं बैंक अकाउंट में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको क्या करना होगा.


बैंक अकाउंट में ऑनलाइन बदलें मोबाइल नंबर


1- इसके लिए जरूरी है कि आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट होना चाहिए. इससे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं.


2- जैसे हम आपको यहां एक उदाहरण देकर समझा रहे हैं. मान लीजिए आपका SBI में अकाउंट है तो इसके लिए आपको नेट बैंकिंग वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा. अब आपको अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा. अब अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें.


3- यहां पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें. अब आपको अपना भारतीय स्टेट बैंक प्रोफाइल पासवर्ड डालना होगा.


4- अब इसे सबमिट करने पर आपको ईमेल आईडी और आपका पुराना नंबर दिखेगा. यहां आपको मोबाइल नंबर बदलने का ऑप्शन भी दिखाई देगा.


5- दिए गए निर्देश का पालन करते हुए आप अपना नया मोबाइल नंबर डाल दें.


एटीएम मशीन के जरिए बदलें मोबाइल नंबर


1 जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसी बैंक के एटीएम मशान का इस्तेमाल करें.
2 अब एटीएम कार्ड मशीन में डालें, आपको कई ऑप्शन नज़र आएंगे.
3 यहां आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4 अब आपको अपना एटीएम पिन नंबर डालना होगा.
5 यहां आपको Mobile Number Registration का ऑप्शन चुनना होगा.
6 अब New Registration पर क्लिक करें.
7 इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और Correct का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
8 अब आपके मोबाइल पर Reference Number और OTP आएगा जिसे आप SBI के नंबर 567676 पर भेज दें.
9 आप ACTIVATE- Reference Number- OTP डालकर 567676 पर भेज दें.
10 आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में अपडेट हो जाएगा.


बैंक जाकर भी बदल सकते हैं मोबाइल नंबर


जो लोग इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं वो बैंक जाकर भी अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होगा. वहां आपको मोबाइल नंबर बदलने के लिए एक फॉर्म भरना होगा. साथ ही अपनी पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा. बैंक कुछ दिन बाद आपको इसके बारे में SMS के जरिए सूचित कर देगी.