आपका पुराना TV बन जाएगा Smart TV, बस करना होगा ये काम
अगर अप भी अपने पुराने LED टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ डिवाइसेस के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
नई दिल्ली: आजकल बाजार में किफायती दाम में स्मार्ट टीवी आने लगे हैं. लेकिन जिन लोगों के पास पुराने LED/LCD TV हैं, वो लोग भी उनगे स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस आपको एक छोटा सा डिवाइस लगाना होगा, जिसके बाद आपका नार्मल टीवी भी स्मार्ट टीवी की तरह काम करेगा, और आप अमेजन प्राइम, Youtube, Voot, नेटफ्लिक्स और ZEE5 समेत कई प्रीमियम एप के एक्सेस की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.आइये जानते हैं उन डिवाइसेस के बारे में.
Amazon Fire TV Stick
पुराने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए Amazon Fire TV Stick सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसे लगाना और इस्तेमाल करने बेहद आसान है. Amazon Fire TV Stick की कीमत 3,999 रुपये है, जबकि इसके 4K Fire TV Stick की कीमत 5,999 रुपये है. इसे आप टीवी में दिए गये HDMI से कनेक्ट करके अमेजन प्राइम, Youtube, Voot, नेटफ्लिक्स और ZEE5 समेत कई प्रीमियम एप के एक्सेस की सुविधा मिलेगी.इस डिवाइस के साथ एक एलेक्सा वॉयस रिमोट कंट्रोल मिलता है. इसके बेहतर रिजल्ट के लिए आपके पास स्ट्रोंग नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिये.
Xiaomi Mi Box 4K
नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए आप Xiaomi Mi Box 4K का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Xiaomi ने इस डिवाइस को पिछले साल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 3,499 रुपये है. Mi Box 4K में गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले-स्टोर के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग एप का एक्सेस मिलता है. इतना ही नहीं Xiaomi Mi Box 4K में HDR 10, डॉल्बी एटमॉस, एंड्रॉयड 9.0,एचडीएमआई, यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया है. इसका डिजाइन अच्छा है, जिस कीमत में यह आता है उसमें आपको 4K की सुविधा मिलती है. इसके साथ एक रिमोट कण्ट्रोल भी मिलता है. बेहतर रिजल्ट के लिए आपके पास स्ट्रोंग नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिये.
यह भी पढ़ें