मुश्किल में फंसी OpenAI, ChatGPT ने पिता को बता दिया दो बच्चों का हत्यारा, अब झेलेगी मुकदमा
AI चैटबॉट के जवाबों को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. एक ताजा मामले में ChatGPT ने एक व्यक्ति को अपने बच्चों का हत्यारा बता दिया. इसे लेकर कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.

AI चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI मुश्किलों में फंस गई है. दरअसल, कंपनी के खिलाफ नॉर्वे में शिकायत दर्ज हुई है. यहां कंपनी के AI चैटबॉट ChatGPT ने एक व्यक्ति को दो बेटों का हत्यारा बता दिया. ChatGPT ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने अपने दो बेटों को मार दिया और तीसरे को मारने की कोशिश की थी. इसे लेकर कंपनी के खिलाफ शिकायत दी गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि कंपनी ने नियमों का उल्लंघन किया है और उस पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
ChatGPT ने बनाई थी यह स्टोरी
नॉर्वे के रहने वाले Arve Hjalmar Holmen ने शिकायत दी है कि एक काल्पनिक कहानी में ChatGPT ने उसे बताया कि उसने 7 और 10 साल के अपने दो बच्चों को मार दिया है. दिसंबर, 2020 में Trondheim में एक तलाब के पास उनकी लाश मिली थी. इस अपराध के लिए उसे 21 साल की जेल की सजा दी गई है. नॉर्वे में होने वाली यह अधिकतम सजा है. ChatGPT ने अपने इस जवाब में काल्पनिक कहानी के साथ-साथ Holmen के बच्चों की उम्र और उनके शहर का नाम भी मिला दिया. इसे लेकर डिजिटल राइट के लिए काम करने वाले एक ग्रुप ने Holmen की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है.
Holmen बोले- यह डरावना है
Holmen ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि कोई इस जवाब को पढ़कर सच मान सकता है और उन्हें इसी बात का डर लग रहा है. वहीं उनके वकील का कहना है कि चैटबॉट अफवाह फैलाकर अंत में यह डिस्क्लेमर नहीं दे सकते कि यह सब झूठ हो सकता है. दूसरी तरफ OpenAI ने भी इस घटना को लेकर अपना बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि लगातार अपने मॉडल को सटीक बनाने के लिए रिसर्च कर रही है. यह जवाब पुराने मॉडल ने दिया था और अब उसे अपडेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है फोन की बैटरी? ये हो सकते हैं कारण, ऐसे करें ठीक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

