ChatGPT: ओपन एआई के चैटबॉट 'चैट जीपीटी' ने दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल कर ली है. इस चैटबॉट ने महज 2 महीने से भी कम में 100 मिलियन का यूजर बेस पार कर लिया है. चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए टेक जॉइंट गूगल ने अपना चैटबॉट Bard बाजार में पेश कर दिया है. बाजार में AI पर खूब चर्चा हो रही है और लोग चैट जीपीटी की क्षमताओं को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में चैट जीपीटी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ओपन एआई का ये चैटबॉट दुनिया बदल सकता है.


ऐसे बदलेगी दुनिया


माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने जर्मन बिजनेस डेली Handelsblatt को एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जिस तरह जब पहली बार इंटरनेट लॉन्च हुआ और उसने सनसनी मचा दी थी, ठीक इसी तरह चैट जीपीटी ने भी बाजार में अपनी छाप छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक AI टूल केवल पढ़-लिख सकते थे लेकिन अब चैट जीपीटी जैसे AI टूल कंटेंट को समझ रहे हैं और सवालों के जवाब फटाफट लोगों को दे रहे हैं. ये टूल आने वाले समय में नौकरियों को और ज्यादा एफिसिएंट और प्रोडक्टिव बना सकता है. अब इनवॉइस या लेटर लिखने या अन्य कुछ भी कामकाज में ये चैटबॉट लोगों की मदद कर सकता है और इस तरह पूरी दुनिया बदल सकती है. चैट जीपीटी मशीन लर्निंग पर बेस्ड एक AI टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है. इसकी सहायता लेकर कामकाज को कम समय में बेहतर तरीके से किया जा सकता है.


चैट जीपीटी को देख AI की रेस में आए ये टेक दिग्गज


दरअसल, जब से ओपन एआई ने चैट जीपीटी को बाजार में लाइव किया था तब से लगातार ये टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सुर्खियों में रहा है. इसे देखकर अन्य टेक दिग्गजों की नींद उड़ गई थी. इस चैटबॉट को देखकर बड़े-बड़े टेक दिग्गज और कई नए स्टार्टअप AI की रेस में शामिल हो रहे हैं. पहले गूगल फिर माइक्रोसॉफ्ट और अब ओपेरा भी इस रेस में जल्द शामिल होने वाला है. ये सभी अपने अपने ब्राउज़र पर चैटबॉट जैसा फीचर ला रहे हैं.


यह भी पढ़ें: नए फोन पर तगड़ी डील, Samsung Galaxy S23 Ultra पर कर सकते हैं 33,000 रुपये की बचत, यहां मिल रहा है ऑफर