ChatGPT Responds in Local Languages: पिछले साल नवंबर में ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लॉन्च किया था. महज एक हफ्ते में ये चैटबॉट दुनियाभर में पॉपुलर हो गया और आज ये कई प्रोडक्ट और सर्विसेज में इंटीग्रेट हो चुका है. इस बीच चैटबॉट से जुड़ा अपडेट ये है कि अब ये आपको लोकल भाषाओ में भी जवाब दे सकता है. इससे फायदा ये होगा कि आप अपने रीजनल लैंग्वेज में सवालों के जवाब जान पाएंगे. फिलहाल चैट जीपीटी कुछ ही लोकल भाषाओ को सपोर्ट करता है.
ऐसे मिलेगा लोकल लैंग्वेज में जवाब
- सबसे पहले चैट जीपीटी में लॉगिन करें. अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं तो पहले रेजिस्टर करें
- फिर सर्च बार में हिंदी, इंग्लिश, बंगाली या भोजपुरी में अपना सवाल लिखें
- इंटर दबाते ही चैटबॉट आपको लोकल भाषा में जवाब देने लगेगा.
जब हमने व्यक्तिगत रूप से चेक किया तो चैटबॉट हिंदी, बंगाली और भोजपुरी में जवाब दे रहा था.
जान सकते हैं रियल टाइम इनफार्मेशन
चैट जीपीटी प्लस सब्सक्राइबर्स अब रियल टाइम इनफार्मेशन भी जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें IOS ऐप के अंदर आकर मॉडल को स्विच करना होगा और GPT-4 और Browsing With Bing को चुनने पर वे रियल टाइम इनफार्मेशन हासिल कर सकते हैं. बता दें, GPT-3.5 मॉडल केवल 2021 तक का ही डेटा प्रोवाइड कर सकता है क्योकि इसे अभी यहीं तक ट्रैन किया गया है. इसके बाद की जानकारी सर्च करने पर ये आपको गलत जवाब देगा.
एंड्रॉइड ऐप का लोग कर रहे इंतजार
ओपन एआई ने IOS के लिए चैट जीपीटी ऐप जारी कर दिया है. शुरुआत में इसे US में लॉन्च किया गया था जिसे धीरे-धीरे सभी जगह रोलआउट किया गया. भारत में भी IOS यूजर्स के लिए ये ऐप उपलब्ध है. हालांकि अभी कंपनी ने एंड्रॉइड के लिए ऐप्लिकेशन जारी नहीं किया है. एंड्रॉइड यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योकि अभी उन्हें चैट जीपीटी एक्सेस करने के लिए वेब का सहारा लेना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 7 Pro का प्राइस हुआ रिवील, फोन में मिलेगी एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप