ChatGPT इन दिनों सबकी पहली पसंद बनी हुई है. हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इसे चलाने में लोगों को कई देशों में दिक्कत आ रही है. इस बात की जानकारी आउटेज ट्रैकिंग साइट Downdetector ने दिया है.
Downdetector ने बताया है कि भारत, अमेरिका, यूके और अन्य क्षेत्रों में कई यूजर्स के लिए यह लोकप्रिय चैटबॉट काम नहीं कर रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत की शिकायत भारतीय समयानुसार 7:53 बजे आया. हालांकि उसके बाद शिकायतें कम हो रही हैं.
आपको बता दें कि यूजर्स चाहे कितनी भी शिकायत करें लेकिन अभी तक ChatGPT की कंपनी OpenAI ने इन समस्याओं को स्वीकार नहीं किया है. यह तब है जब लगभग 1,000 यूजर्स रिपोर्ट कर चुके हैं. एक यूजर तो इतना गुस्से में था कि उसने सोशल मीडिया पर लिखा,''अल्लाह चैटजीपीटी पर कहर बरपाए''
Downdetector के आंकड़ों की माने तो अमेरिका में 513 यूजर्स ने ChatGPT के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की. 84% यूजर्स ने चैटबॉट के साथ समस्याओं का सामना करने की बात कही. यूके में, 233 यूजर्स ने AI टूल के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की.
हालांकि, यह समस्या भारत में व्यापक नहीं थी, क्योंकि केवल 50 उपयोगकर्ताओं ने चैटजीपीटी के साथ समस्याओं का सामना करने का दावा किया. भारत में 94% उपयोगकर्ताओं को चैटबॉट का उपयोग करने में समस्याएं आईं, जबकि केवल 6% ने बताया कि वे वेबसाइट के माध्यम से इसका उपयोग करने में असमर्थ थे.
क्या है ChatGPT
चैट जीपीटी (ChatGPT) एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है, जो एक बड़े भाषा मॉडल (Large Language Model) पर आधारित है. यह आपको प्राकृतिक भाषा में सवाल पूछने और उसके जवाब पाने की सुविधा देता है. आप इससे बात कर सकते हैं, जानकारी मांग सकते हैं, या फिर विभिन्न प्रकार के काम करवा सकते हैं, जैसे कि निबंध लिखना, कविता लिखना, कोड लिखना, आदि.