ChatGPT की मदद से एग्जाम के 3 दिन पहले शुरू की पढ़ाई और पा लिए इतने नंबर, हर बच्चा जरूर जान लें AI से पढ़ाई का स्मार्ट तरीका
Chatgpt: एक छात्र ने एग्जाम के महज तीन दिन पहले चैट जीपीटी की मदद से पढ़ाई शुरू की और 94% अंक हासिल कर लिए. आप भी जान लें पढ़ाई का ये स्मार्ट तरीका.
how to use chatgpt in Studies: चैट जीपीटी को लेकर अबतक आपने कई तरह की खबरें सुनी होंगी. कुछ अच्छी तो कुछ बुरी. आज हम आपको चैट जीपीटी से जुडी एकऔर हैरान करने वाली खबर बताने वाले हैं. दरअसल, एक छात्र ने एग्जाम के तीन दिन पहले इस चैटबॉट से पढ़ाई शुरू की और एग्जाम में 94% अंक हासिल कर लिए. अगर आप स्कूल जाने वाले व्यक्ति हैं या किसी एग्जाम के लिए प्रिपरेशन कर रहे हैं तो AI की मदद से कैसे आप अपने नॉलेज को और बेहतर बना सकते हैं वो जानिए.
रेड्डिट पर एक यूजर ने चैट जीपीटी से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. छात्र ने बताया कि वह किसी परेशानी के चलते स्कूल में लेक्चर अटेंड नहीं कर पाया. जब सेमस्टर एग्जाम नजदीक आ गए तो उसे टेंशन होने लगी कि आखिर कैसे वह इतना कोर्स कवर करेगा. फिर छात्र ने सुर्खियों में चल रहे चैट जीपीटी की सहायता ली और इसकी मदद से एग्जाम के लिए तैयारी शुरू की. रेड्डिट पर छात्र ने बताया कि उसने 12 हफ्तों में हर दिन 3-4 घंटे होने वाली पढ़ाई को सिर्फ 72 घंटो में कवर कर लिया. आखिर कैसे?
कुछ इस तरह बच्चे ने यूज किया AI टूल
चैट जीपीटी एक AI टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी सवाल का जवाब सेकंड्स में हासिल कर सकते हैं. कुछ भी जानने के लिए बस आपको इस चैटबॉट को अपना सवाल सही तरीके से बताना होता है. रेड्डिट पर छात्र ने बताया कि उसने अपने कोर्स के नोट्स को चैट जीपीटी पर डाला और इम्पोर्टेन्ट पॉइंट को हाईलाइट करने को कहा. क्योकि कोर्स के नोट्स काफी लम्बे थे तो छात्र ने पहले इन्हें एक टूल की मदद छोटा कर लिया. दरअसल, छात्र ने paraphrasing टूल की मदद ने अपने नोट्स को summary में बदला और फिर इसे चैट जीपीटी पर डाला और मेन पॉइंट्स को बताने को कहा. क्योकि ये चैटबॉट टेक्स्ट को अच्छे से समझता है इसलिए इसने बेहद कम शब्दों में छात्र को मेन पॉइंट्स और कोर्स के हाईलाइट बताए. अगले दिन छात्र ने इस चैटबॉट से हर लेक्चर के मेन पॉइंट्स को फिर बताने को कहा और इस तरह पढ़ाई की. एग्जाम से तीन दिन पहले छात्र ने हर दिन करीब 3 से 4 घंटे पढ़ाई और एग्जाम को पास कर लिया.
छात्र ने रेड्डिट पर बताया कि उसका कोर्स ज्यादा मुश्किल भरा नहीं है लेकिन ये काफी बड़ा है. इस पास करने के लिए काफी पढ़ाई की जरूत है. क्योकि चैट जीपीटी ने टेक्स्ट को अच्छे से एनालाइज कर लिया था इसलिए कोर्स के मेन पॉइंट्स सामने आ गए थे जिसकी मदद से इसे कवर करना आसान हो गया था.
कहने का तातपर्य सिर्फ इतना है कि अगर आप AI टूल की मदद अपने पढ़ाई में स्मार्ट तरीके से करते हैं तो ये आपकी काफी मदद कर सकता है क्योकि के कोर्स के मेन पॉइंट, हाईलाइट आदि कई चीजे आपको कम समय बता देता है जो हर छात्र के लिए एग्जाम के वक्त जरुरी होते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने IOS यूजर्स को दिया ये मजेदार फीचर, चैटिंग का मजा होगा डबल