OpenAI Interim CEO: पिछले साल नवंबर में ओपन एआई ने चैट जीपीटी को बाजार में लाइव कर सनसनी मचा दी थी. महज कुछ ही दिन में इस चैटबॉट ने 1 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था. ओपन एआई की जिम्मेदारी सैम ऑल्टमैन के हाथों में थी. इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स ने सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद से हटा दिया है. दरअसल, बोर्ड मेंबर्स को सैम ऑल्टमैन के काम-काज पर भरोसा नहीं रहा, इसी वजह से सैम ने सीईओ पद छोड़ा है. इसके अलावा ओपन एआई के अध्यक्ष और सह-संस्थापक, ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी प्रबंधन फेरबदल के हिस्से के रूप में बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी छोड़ दी है.


ग्रेग ब्रॉकमैन ने एक एक्स पोस्ट कर लिखा कि 8 साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. हम एक साथ कठिन और अच्छे समय से गुजरे हैं और तमाम मुश्किलों के बावजूद इतना कुछ हासिल करना असंभव था. लेकिन आज की खबर के आधार पर, मैंने कंपनी छोड़ दी है.



फिलहाल इनके पास होगा सीईओ पद 


सैम ऑल्टमैन के पद छोड़ने के बाद फिलहाल ओपन एआई के अंतरिम सीईओ पद की जिम्मेदारी सीटीओ मीरा मुराती संभालेंगी. इससे पहले मुराती एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2018 में ओपन एआई को जॉइन किया और बाद में कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की जिम्मेदारी संभाली.  



ट्वीट कर कही ये बात 


सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर लिखा कि मुझे ओपनएआई में अपना समय बहुत पसंद आया. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से परिवर्तनकारी था और उम्मीद है कि दुनिया के लिए भी ये थोड़ा सा रहा होगा. सैम ने लिखा कि उन्हें प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया. कहने के लिए और भी बहुत कुछ होगा.  आगे क्या होगा इसके बारे में बाद में बताया जाएगा.  


यह भी पढ़ें:


कोई सुन तो नहीं रहा आपकी सीक्रेट कॉल्स, ऐसे कीजिये पता