ChatGPT as Assistant app: एंड्रॉइड फोन पर अगर हमें फिलहाल हैंड्स फ्री काम करना होता है तो हम सभी गूगल असिस्टेंट को ऑन करते हैं. इसके जरिए हम कई काम बना फोन को छुए कर पाते हैं. एंड्रॉइड फोन में गूगल असिस्टेंट डिफॉल्ट रूप से आता है. गूगल के अलावा भी कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो हमे हैंड्स फ्री की सुविधा देते हैं. अमेजन का अलेक्सा और माइक्रोसॉफ्ट का कॉर्टाना भी यही काम करता है. हालांकि अब AI के आने बाद लार्ज लैंग्वेज मॉडल इस काम में हमारी मदद करने वाले हैं.


एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपन एआई चैट जीपीटी को एंड्रॉइड पर डिफॉल्ट असिस्टेंट ऐप बनाने पर काम कर रही है. यानि चैट जीपीटी ऐप भी आपको हैंड्स फ्री एक्सपीरियंस देगा. इसके लिए आपको चैट जीपीटी को अपना डिफॉल्ट असिस्टेंट  ऐप सेट करना होगा. फिलहाल कंपनी इस दिशा में काम कर रही है और कुछ कोड एंड्रॉइड अथॉरिटी ने स्पॉट किए हैं. वेबसाइट ने com.openai.voice.assistant.AssistantActivity, नाम से कुछ एक्टिविटी स्पॉट की है.


फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि ये सर्विस कब तक लॉन्च होगी और किन यूजर्स के लिए होगी. हो सकता है कंपनी इसे केवल चैट जीपीटी प्लस सब्सक्राइबर्स तक सीमित रखें जिस तरह अन्य फीचर्स रखें हैं.  


अगले हफ्ते लॉन्च होगा GPTs स्टोर 


ओपन एआई ने पिछले साल अपने DevDay इवेंट में ये कहा था कि कंपनी जल्द GPTs स्टोर खोलेगी. जिन लोगों को नहीं पता कि GPTs स्टोर क्या है तो दरअसल, इस स्टोर में GPT-4 से बने अलग-अलग चैटबॉट होंगे जिन्हें लोग अपने काम के लिए यूज कर पाएंगे. जैसे अगर आपको कुकिंग से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप कुकिंग से जुड़े स्पेसिफिक चैटबॉट को इस स्टोर से डाउनलोड कर यूज कर पाएंगे. जैसे-जैसे चैटबॉट की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी, कंपनी डेवलपर्स के साथ पैसा भी शेयर करेगी. ये बात कंपनी ने अपने इवेंट में कही थी. अब कंपनी ने एक ईमेल अपडेट में कहा है कि अगले हफ्ते से ये स्टोर ओपन होगा. इस स्टोर में डेवलपर्स अपना मॉडल बनाकर लिस्ट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Apple vs Bengaluru Woman: बेंगलुरु की महिला ने 2 लाख के मैकबुक पर कॉफी गिराकर एप्पल पर किया केस, जानें पूरा मामला