पुरुष या महिलाएं, दुनियाभर में कौन सबसे ज्यादा AI टूल्स चला रहा ये पता चल गया
OpenAI's ChatGPT: AI टूल्स का लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्केट में तेजी आई है और पिछले साल इस इंडस्ट्री में हर महीने 2 बिलियन से ज्यादा विजिट्स दर्ज किए गए हैं.
ओपन एआई के चैट जीपीटी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री में धूम मचाए हुई है. इस चैटबॉट ने अकेले 60% का ट्रैफिक AI इंडस्ट्री में हासिल किया है. सिंतबर 2022 से लेकर अगस्त 2023 के बीच टॉप 50 AI ऐप्स ने 24 बिलियन विजिट्स के आकड़े को पार किया है जिसमें से अकेले चैट जीपीटी का 60% शेयर है. चैट जीपीटी ने सिंतबर 2022 से लेकर अगस्त 2023 के बीच 14 बिलियन विजिट्स हासिल किये हैं और ये इंडस्ट्री का टॉप AI एप बन गया है. राइटर बडी डॉट एआई की रिपोर्ट में सूजन सरकार के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने SEO इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध टूल SEMrush का उपयोग करके AI टूल को सूचीबद्ध करने वाली विभिन्न जगह से डेटा स्क्रैप करके 3,000 से अधिक AI टूल का अध्ययन किया. इनमें से उन्होंने सबसे अधिक देखे जाने वाले शीर्ष 50 टूल को चुना जो अध्ययन अवधि के दौरान एआई उद्योग के 80 प्रतिशत से अधिक ट्रैफ़िक को दर्शाते हैं. यानि इन टॉप 50 ऐप्स का ट्रैफिक ही AI इंडस्ट्री में ज्यादा है. रिपोर्ट में कहा गया कि AI इंडस्ट्री ने पिछले साल हर महीने ऑन एन एवरेज 2 बिलियन विजिट्स हासिल किए और स्टडी के आखिरी 6 महीनो में आकड़ा 3.3 बिलियन विजिट्स पर मंथ चले गया था.
ओपन के चैट जीपीटी और गूगल के बार्ड का बड़ा ट्रैफिक
रिपोर्ट में कहा गया है कि आखिरी के 6 महीनों में ओपन एआई के चैट जीपीटी का ट्रैफिक 1.8 बिलियन, Character AI 463.4 मिलियन और गूगल के बार्ड का 68 मिलियन ट्रैफिक बड़ा है.
सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं इस तरह के AI टूल्स
राइटर बडी डॉट एआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'AI चैटबॉट' टूल्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और इनमें 19.1 बिलियन विजिट्स दर्ज किए गए हैं. यानि दुनियाभर के लोग AI चैटबॉट्स टूल का इस्तेमाल अन्य की तुलना में तुलना में ज्यादा कर रहे हैं. साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि AI टूल यूज करने वाले 63% यूजर्स मोबाइल से इन टूल्स को एक्सेस करते हैं.
रिपोर्ट में जेंडर डेटा को भी हाईलाइट किया गया है और बताया गया कि लड़कियों की तुलना में लड़के ज्यादा AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. करीब 69.5% लड़के दुनियाभर में AI टूल्स चला रहे हैं जबकि महिलाओं का परसेंटेज केवल 30.5% का है.
यह भी पढ़ें:
Poco X6 और X6 Pro 5G स्मार्टफोन में भारत में इसदिन होगा लॉन्च, स्पेक्स का भी चला पता