ChatGPT vsGPT 4: आसान शब्दों में जानिए क्या है दोनों में अंतर, आपको कौन-सा यूज करना चाहिए?
ओपन एआई ने चैट जीपीटी का लेटेस्ट वर्जन चैट जीपीटी 4 लॉन्च कर दिया है. जानिए ये चैट जीपीटी 3.5 से कैसे अलग है. यानि पुराने वाले वर्जन से.
ChatGPT vs GPT 4: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली कंपनी ओपन एआई ने चैट जीपीटी का लेटेस्ट वर्जन चैट जीपीटी 4 लॉन्च कर दिया है. चैट जीपीटी का नया वर्जन पहले से मौजूद वर्जन से ज्यादा फास्ट, एक्यूरेट और स्पेसिफिक है. ChatGPT 4 ने कई टॉप लेवल के एग्जाम भी क्लियर कर दिए हैं. इस चैटबॉट की सबसे खास बात ये है कि आप इसमें इमेज क्वेरी भी कर सकते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि चैट जीपीटी और चैट जीपीटी 4 के बीच क्या अंतर है.
चैट जीपीटी को ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया था जबकि चैट जीपीटी 4 को कंपनी ने 14 मार्च को पेश किया है. पहले से मौजूद चैट जीपीटी केवल टेक्स्ट के जरिए लोगों को सवालों के जवाब देता है जबकि नया ChatGPT 4 मल्टीमॉडल सुविधा के साथ आता है और आप इसमें इमेज क्वेरी भी कर सकते हैं. यानी आप फोटो को इसमें पेस्ट करके सवाल-जवाब कर सकते हैं.
Announcing GPT-4, a large multimodal model, with our best-ever results on capabilities and alignment: https://t.co/TwLFssyALF pic.twitter.com/lYWwPjZbSg
— OpenAI (@OpenAI) March 14, 2023">
दोनों के बीच मुख्य अंतर
-अभी तक चैट जीपीटी में आपने देखा होगा कि आप केवल टेक्स्ट के जरिए ही चैटबॉट से सवाल-जवाब कर सकते हैं. लेकिन अब चैट जीपीटी 4 में आप इमेज क्वेरी भी डाल सकते हैं. यानी फोटो के जरिए भी आप सवाल जवाब कर पाएंगे.
-ChatGPT 3.5 में अभी तक आप केवल 3000 वर्ड्स तक की क्वेरी कर सकते थे लेकिन ChatGPT 4 में आप 25,000 वर्ड्स तक की क्वेरी या डॉक्यूमेंट फाइल को अपलोड करके सवाल-जवाब कर सकते हैं.
-चैट जीपीटी 4 पहले से मौजूद चैटबॉट से ज्यादा एक्यूरेट और कम गलतियां करता है. अभी तक कई बार चैट जीपीटी 3.5 लोगों को गलत जवाब दे देता था लेकिन नए वर्जन के साथ ऐसा नहीं होगा. इसे कंपनी ने ज्यादा एडवांस और सिक्योर बनाया है.
-चैट जीपीटी 3.5 केवल इंग्लिश को बेहतर तरीके से समझता था लेकिन नया जीपीटी 4 मल्टीलिंगुअल है और ये 26 से ज्यादा लैंग्वेज को समझता है. ChatGPT 4 में लोग एक्यूरेट तरीके से नेटिव लैंग्वेज में सवालों के जवाब खोज पाएंगे.
क्या आप यूज कर सकते हैं चैट जीपीटी 4?
बता दें, ओपन एआई ने जीपीटी 4 को Duolingo, Stripe और Khan Academy के साथ इंटीग्रेट कर दिया है. हालांकि फ्री में अभी ये सभी के लिए लाइव नहीं किया गया है. अगर आप चैट जीपीटी प्लस सब्सक्राइबर है तो आप इस लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 11 घंटे चलेगा ये लैपटॉप, HP ने लॉन्च किया Pavilion Aero 13, ये है कीमत