(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल उतारने जा रहा अपना ये नया और पावरफुल AI चैटबोट?
Google की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी DeepMind अब OpenAI ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपना नया पावरफुल AI chatbot लेकर आ रही है. जिसमें ChatGPT से बेहतर फीचर मिलेंगे.
ChatGPT vs Sparrow: पिछले साल नवंबर के बाद से ChatGPT लगातार चर्चाओं में है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाला यह चैटबॉट यूजर्स के सवालों का सटीक उत्तर देकर उनको अपना दीवाना बना रहा है. किसी सवाल के जवाब में यह Google की तरह 10 लिंक नहीं बल्कि एक सीधा सटिक जवाब देता है. कहा तो यह भी जा रहा है कि आने वाले समय में ChatGPT गूगल को टक्कर दे इंटरनेट जगत में अपने कदम अच्छे से गड़ा लेगा. वहीं, दूसरी ओर गूगल की एक कंपनी ChatGPT को टक्कर देने के लिए अब एक नया AI चैटबॉट तैयार करने में जुटी है. कंपनी का कहना है कि उनका यह नया चैटबॉट ChatGPT से कई गुना अच्छा परफॉर्मेंस देगा.
ChatGPT से होगा कई गुना बेहतर
DeepMind, Google की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है, जिसने ChatGPT को टक्कर देने वाला अपना एक नया AI चैटबॉट तैयार किया है. कथित रूप से इस चैटबॉट का नाम ‘Sparrow’ है. कंपनी सीईओ Demis Hassabis ने बताया कि इस चैटबॉट का ‘प्राइवेट बीटा’ साल 2023 में रिलीज किया जा सकता है.
सीईओ ने बताया कि Sparrow AI chatbot में वह सब फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जो OpenAI कंपनी के ChatGPT में नहीं है. इनमें लर्निंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए सूत्रों का हवाला देने जैसी क्षमताएं भी शामिल हैं. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है.
क्या है DeepMind?
डीपमाइंड काफी समय से Google के लिए AI का काम कर रही है. ब्रिटिश कंपनी DeepMind को 2010 में लॉन्च किया गया था. फिर साल 2014 में Google ने इसे खरीद लिया और इसका नाम Google DeepMind कर दिया था. पिछले साल Sparrow को दुनिया के रिसर्च पेपर में प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था. तब इसे एक डायलॉग एजेंट के रूप में काम करने वाला बताया गया था, जोकि असुरक्षित और गलत जवाबों के रिस्क को कम करने का काम करता है.
क्या है चैटजीपीटी?
पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाला चैटबॉट है. सवाल करने पर यह चैटबॉट गूगल से बेहतर जवाब देता है. चैट जीपीटी आपके सवालों का जवाब मानवभाव के साथ देता है. यह एक दोस्त की तरह आपके लिए कविताएं, निबंध लिखकर देता है और अलग-अलग मुद्दों पर एक दोस्त की तरह सलाह भी देता है. गूगल आपको एक सवाल के जवाब में 10 लिंक्स प्रोवाइड करता है, लेकिन ChatGPT सिर्फ एक सटिक उत्तर देकर आपकी सारी समस्या दूर कर देता है.
डिस्क्लेमर! OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछने के बाद जो भी जवाब/प्रतिक्रिया आई हैं, हमने उनका खबर में हूबहू प्रयोग किया है. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें - Bill Gates आईफोन नहीं एंड्रॉइड का ये वाला फोन चलाते हैं, आखिर इस फोन में ऐसा क्या खास है?