फटाफट और सरल जवाब के लिए अब देनी होगी मोटी रकम, पेड सर्विस में बदला ChatGPT, कीमत चौंकाने वाली
ओपन एआई का चैटबॉट 'चैट जीपीटी' अब पेड सर्विस में बदल गया है. यानी आपको फटाफट और सरल जवाब पाने के लिए अब पैसे देने होंगे. कंपनी ने इसके लिए प्रोफेशनल प्लान लॉन्च किया है.
ChatGPT Professional Plan: दुनिया भर में सनसनी मचाए हुए चैट जीपीटी का प्रोफेशनल प्लान ओपन एआई ने पेश कर दिया है. अब लोगों को फटाफट और सरल जवाब पाने के लिए पैसे देने होंगे. प्रोफेशनल प्लान में लोगों को आम यूजर्स से बेहतर सर्विस और रिस्पांस मिलेगा. ओपन एआई का चैटबॉट मशीन लर्निंग पर बेस्ड एक AI टूल है जो आपके हर सवाल का जवाब सरल शब्दों में गूगल से पहले दे सकता है. टेक जॉइंट गूगल इस चैटबॉट से बौखलाया हुआ है और कंपनी ने इसे खुद के लिए रेड अलर्ट बीते दिनों घोषित किया था. इस बीच ओपन एआई ने 'चैट जीपीटी' की सर्विस को पेड कर दिया है और इसकी डिटेल सामने आ चुकी है. जानिए आपको हर महीने कितने रुपए देने होंगे.
हर महीने देने होंगे इतने रुपये
अगर आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब आपको 42 डॉलर हर महीने खर्च करने होंगे. यानी लगभग 3400 रुपये आपको हर महीने चैट जीपीटी से फटाफट सवाल-जवाब करने के लिए देने होंगे. इस प्रोफेशनल प्लान में आम यूजर्स की तुलना में लोगों को ये फायदा होगा कि उन्हें जब वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक या ज्यादा डिमांड होगी तो तब भी उन्हें सवालों का जवाब मिलेगा जबकि आम यूजर्स के लिए उस वक्त वेबसाइट एक तरह से बंद हो जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल प्लान में लोगों को स्टैंडर्ड से बेहतर स्पीड और कई अपडेट देखने को मिलेंगे.
Are you ready to pay $42/month for professional version of ChatGPT? pic.twitter.com/xavIM3a9K4
— Miroslav Kovac (@vigourmike) January 21, 2023
बता दें, इस चैटबॉट को ओपन एआई ने तैयार किया है. ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली एक कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 में एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने की थी. हाल ही में चैट जीपीटी और माइक्रोसॉफ्ट एक साथ आए हैं जिससे ये टेक जाइंट गूगल को टक्कर दे सके. इस क्षेत्र से जुड़े जानकारों का मानना है कि आने वाले 1 से 2 साल में चैट जीपीटी गूगल का सर्च बिजनेस एक तरीके से खत्म या बिल्कुल कम कर देगा.
अभी तक नहीं किया यूज़ तो मोबाइल में ऐसे चलाएं
अगर आपने अभी तक चैट जीपीटी का इस्तेमाल नहीं किया है या इसकी क्षमताओं को नहीं जाना है तो आप अपने मोबाइल फोन के जरिए ये काम कर सकते हैं.
-सबसे पहले आप ब्राउज़र पर openAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां आपको चैट जीपीटी का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है. फिर आपको साइन-अप करना होगा.
- साइन-अप करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा. यहां सर्च बार में अपना सवाल लिखकर आप चैटबॉट से कुछ भी पूछ सकते हैं.