ChatGPT:टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस वक्त सनसनी मचाए हुए ओपनएआई का 'चैट जीपीटी' दुनिया भर में फेमस हो गया है. हर कोई इस चैटबॉट को एक बार यूज करके देखना चाहता है कि आखिर इसमें क्या है जिसने गूगल की नींद उड़ा दी है. जी हां, इस चैटबॉट ने गूगल को इस कदर परेशान किया है कि गूगल ने इसे खुद के लिए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. यह चैटबॉट मशीन लर्निंग बेस्ड एआई टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सभी डेटा फीड किया गया है. इससे आप कोई भी सवाल पूछे तो ये आपको सेकंड्स उसका जवाब दे देता है.


इस चैटबॉट से जब हमने व्यक्तिगत रूप पर ये सवाल पूछा कि लड़कियों के साथ कोई व्यक्ति कैसे दोस्ती कर सकता है तो इस चैटबॉट ने कुछ मजेदार जवाब दिए हैं जिससे दोस्ती करने और उसे बनाए रखने में आपको मदद मिल सकती है. जानिए आखिर चैटबॉट ने क्या कुछ कहा. 


चैटबॉट ने दिए एक से एक मजेदार जवाब


इस चैटबॉट से हमने अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ये सवाल पूछा. चैटबॉट ने क्या जवाब दिया है वो आप इन तस्वीर के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं. 


-चैटबॉट ने बताया कि अगर आप किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एक दूसरे को जानिए. दोनों का जो भी कॉमन इंटरेस्ट है उस पर बातें कीजिए या उस एक्टिविटी को कीजिए. जैसे अगर आप दोनों को स्पोर्ट्स खेलना पसंद है तो आप दोनों स्पोर्ट्स सेंटर में मिल सकते हैं और उससे जुड़ी बातचीत कर सकते हैं. इससे आपकी दोस्ती बेहतर होती जाएगी और आप एक दूसरे को समझ पाएंगे. 


-चैटबॉट ने बताया कि जब भी आप किसी लड़की से दोस्ती कर रहे हों तो उसकी पसंद और नापसंद का ध्यान रखें और उस टॉपिक पर बिल्कुल बात न करें जिसे वो पसंद न करती हो.


-दोस्ती करने के लिए कॉन्फिडेंट होना जरूरी है. तभी आप खुलकर अपने आपको सामने वाले व्यक्ति के करीब रख पाएंगे और तभी वो भी आपको अपने बारे में सारी जानकारी बताएंगे. चैटबॉट ने बताया कि आपको बेझिझक और बिना डरे बातें करनी चाहिए.  


-चैटबॉट के मुताबिक, दोस्ती में एक अच्छा लिसनर होना जरूरी है और दूसरे को जरूरत पर सपोर्ट करना सबसे जरूरी है. यही बातें लड़कियां अपने अच्छे दोस्त में गौर करती हैं.


-दोस्ती को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने महिला मित्र के प्रति केयर दिखाएं और उसके इंर्पोटेंट इवेंट को याद रखें. जैसे बर्थडे या कोई अन्य स्पेशल दिन.


-जब भी आपकी महिला मित्र को मदद की जरूरत हो तो आप आगे आएं और मदद का हर संभव प्रयास करें. 


चाटबॉट ने ये भी बताया कि जरूरी नहीं है कि हर लड़की आपके साथ दोस्ती बनाए रखने में इंटरेस्टेड हो. इसलिए कभी भी लड़कियों की डिसरिस्पेक्ट न करें और उनकी फीलिंग को समझे और लाइफ में मूव-ऑन करें. 




इस कंपनी ने बनाया है चैट जीपीटी


यह जो चैटबॉट आपको मजेदार सवालों के जवाब सरल शब्दों में दे रहा है, इसे ओपनएआई ने बनाया है. ओपनएआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 में एलन मस्क और सैमअल्टमैने की थी.


डिस्क्लेमर! OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछने के बाद जो भी जवाब/प्रतिक्रिया आई हैं, हमने उनका खबर में हूबहू प्रयोग किया है. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्‍मेदार नहीं हैं.


यह भी पढे़ं:


ChatGPT ने 5 दिनों में 1 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा किया पार, इंस्टा-फेसबुक जैसी बाकी एप को लगा था इतना समय