ChatGPT: पिछले साल नवंबर में ओपन एआई ने 'चैट जीपीटी' को लाइव किया था. महज एक हफ्ते के भीतर ही इसने वो कर दिखाया जो यूट्यूब, गूगल, नेटफ्लेक्स, फेसबुक आदि कभी नहीं कर पाए. सिर्फ 1 हफ्ते के भीतर चैट जीपीटी पर एक मिलियन का ट्रैफिक देखा गया. चैट जीपीटी एक AI टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सभी डेटा फीड किया गया है. ये आपके हर सवाल का जवाब गूगल से बेहतर और सरल तरीके से आपको दे सकता है.
इसकी क्षमताओं को डीप में जानने के लिए हमने व्यक्तिगत तौर पर इससे ये सवाल पूछा कि भारत में अगर कोई व्यक्ति एक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहे तो उसे क्या करना चाहिए? इसपर चैट जीपीटी का जवाब जान आप हैरान हो जाएंगे. इस चैटबॉट ने सरल शब्दों में वो बात बता दी जो आपको गूगल लंबे चौड़े पेजों के जरिए बताता है. आपकी सहूलियत के लिए हमने एक तस्वीर भी इसमें जोड़ी है.
एक्टर या एक्ट्रेस बनने के लिए ये है जरूरी- chatGPT
चैट जीपीटी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सक्सेसफुल एक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहता है तो उसे फिल्म इंडस्ट्री की नॉलेज होनी चाहिए. व्यक्ति को पहले समाज का ज्ञान होना चाहिए, फिर उसे फिल्म जगत से जुड़ी पढ़ाई करनी चाहिए. चैटबॉट ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्ति को लगातार ऐसे इवेंट में भाग लेना चाहिए जहां वह अपनी एक्टिंग स्किल्स और अन्य चीजों को समाज के बीच रख सकता है. फिल्म जगत की पढ़ाई के लिए व्यक्ति ड्रामा स्कूल या थिएटर आदि में जा सकता है.
नेटवर्क
चैट जीपीटी ने ये भी बताया कि एक सक्सेसफुल करियर के लिए नेटवर्क बिल्ड करना कितना जरूरी है. अगर आप सिर्फ एक्टिंग सीख रहे हैं और उसे परफॉर्म (बड़े लेवल पर जनता के बीच रखना) नहीं कर रहे तो एक तरह से आपका ज्ञान धरा का धरा रहेगा. इसलिए आप ऐसे इवेंट्स और गैदरिंग में शामिल होइए जहां पर आप अपने टैलेंट को जनता के लिए बीच रख सकें. इससे आप एक्टिंग की दुनिया की तरफ बढ़ेंगे साथ ही जनता भी आपको जानने लगेगी. जितना अच्छा आपका नेटवर्क होगा उतना अच्छा आपका करियर होते जाएगा.
ऑनलाइन प्रेजेंस
चैटबॉट ने बताया कि वर्तमान में ऑनलाइन प्रेजेंस होना जरूरी है. अगर आप सक्सेसफुल एक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहते हैं तो आपका डिजिटल अकाउंट ऐप्स पर होना चाहिए जिसके जरिए आप अपने टैलेंट को जनता के सामने रख सकते हैं. अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ अपना टैलेंट इंटरनेट के माध्यम से लोगों के बीच रखेंगे तो आपको काम मिलने लगेगा और आप करियर में आगे बढ़ेंगे. इंटरनेट आपको उन लोगों तक पहुंचा सकता है जहां से आप बड़ी-बड़ी फिल्मों या गानो में अपना जलवा दिखा सकते हैं.
ओपन एआई के चैटबॉट ने ये भी बताया कि एक्टिंग करियर बच्चों का खेल नहीं है. यानी इसके लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है और जरूरी नहीं है कि हर किसी के मुंह पर वो स्वाद लगे जो बड़े-बड़े दिग्गजों के मुंह पर लग चुका है. हालांकि चैटबॉट ने ये जरूर कहा कि अगर व्यक्ति हार्ड वर्क, डिटरमिनेशन और स्मार्ट तरीके से काम करता है तो वो इंडस्ट्री में कहीं न कहीं अपनी जगह जरूर बना सकता है.
इस कंपनी ने बनाया है चैटबॉट
ये चैटबॉट जो आपको सब कुछ बता रहा है इसे ओपन एआई ने तैयार किया है. ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली एक कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत 2015 में एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने मिलकर की थी. हालांकि बाद में मस्क कंपनी से अलग हो गए थे. फिलहाल openAI के चैटबॉट ने दुनिया भर में सनसनी मचाई हुई है और हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है.
डिस्क्लेमर! OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछने के बाद जो भी जवाब/प्रतिक्रिया आई हैं, हमने उनका खबर में हूबहू प्रयोग किया है. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: 1024 लोगों से ग्रुप में बातें करना हुआ आसान, WhatsApp ios यूजर्स के लिए लाया कमाल का अपडेट