Google AI Launch Date : चैट जीपीटी ने मार्केट में खूब लोकप्रियता हासिल की है. कुछ महीनों में ही यह एआई टूल इतना फेमस हो गया कि गूगल और चैट जीपीटी का कंपेरिजन किया जाने लगा. कई लोग ने तो यह भविष्यवाणी भी की कि चैट जीपीटी कुछ सालों में गूगल से आगे निकल जायेगा. इससे गूगल की टेंशन भी बढ़ी और गूगल ने अपना एआई चैटबॉट पेश करने का अनाउंसमेंट किया. गूगल के एआई चैटबॉट की चर्चा खूब होने लगी. अब इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कहा कि जल्द ही लोग नए सबसे पावरफुल मॉडल के साथ एक्सपेरिमेंटल और इनोवेटिव तरीकों से सर्च कर पाएंगे.


कब लॉन्च होगा गूगल का AI?


The Verge की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो गूगल 8 फरवरी को Search और AI से जुड़ा इवेंट आयोजित करने वाली है. रिपोर्ट में इवेंट की इनवाइट शेयर की गई है. इनवाइट के जरिए से जानकारी दी गई है कि AI की पावर का इस्तेमाल करके लोगों के सर्च करने के तरीकों को और साथ ही जानकारी हासिल करने के तरीकों को पहले से ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा. द वर्ज को भेजे गए एक इन्विटेशन के अनुसार, 40 मिनट के इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर 8 फरवरी को सुबह 8:30 बजे ईटी (भारतीय समय के अनुसार 7:00 pm) स्ट्रीम किया जाएगा.




गूगल ऐप में कुछ टूल्स भी हो सकते हैं पेश


इस बात का गूगल की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है कि 8 फरवरी को AI को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, यह इवेंट गूगल के CEO सुंदर पिचाई के हाल ही के कमेंट से काफी मेल खाता है. जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग बहुत जल्द नए सबसे पावरफुल मॉडल के साथ एक्सपेरिमेंटल और इनोवेटिव तरीकों से सर्च कर पाएंगे. गूगल ने साफतौर पर ChatGPT को टक्कर देने के लिए AI लाने का जिक्र नहीं किया है. हालांकि, इवेंट का डिस्क्रिप्शन थोड़ा बहुत इसी ओर इशारा कर रहा है. वैसे यह भी हो सकता है कि कंपनी अपने गूगल ऐप में कुछ टूल्स को पेश करे. इनवाइट में Google Lens, Google Translate, Maps आदि का रेफरेंस भी दिया गया है.


यह भी पढ़ें - इस रेस्तरां में इंसान नहीं रोबोट ले रहे ऑर्डर, जानिए कहां है यह अनोखा रेस्टोरेंट