क्या आपका बॉयफ्रेंड आपको धोखा दे रहा है... इस AI ने राज खोल दिए
ChatGPT ने कहा कि यह पूरी तरह से पता लगाना तो मुश्किल है कि आपका प्रेमी धोखा दे रहा है या नहीं, लेकिन यहां कुछ साइन दिए गए हैं जिन पर आप ध्यान दे सकते हैं.
ChatGPT : प्रेम एक ऐसा बंधन है कि जब लोग इस बंधन में बंधते हैं तो दुनिया को ही भूल जाते हैं. कई लोग प्रेम के बारे में तरह - तरह का ज्ञान देते हैं. लोग अपने अनुभव के आधार पर बताते हैं कि प्रेम कब सच्चा और कब झूठा होता है. दोस्त अक्सर अपने दोस्तों से कहते रहते हैं कि तुम्हारा बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड तुम्हे धोखा दे रहा/रही है. इंसानों के पास काफी अनुभव है लेकिन बात तो तब बाते जब इस बारे में AI कुछ बताए. हमने ChatGPT से सवाल किया कि कैसे पता किया जाए कि मेरा बॉयफ्रेंड मुझे धोखा दे रहा है? इसपर ChatGPT का जवाब वाकई सोचने लायक था.
ChatGPT ने बताए कुछ पॉइंट्स
- ChatGPT ने कहा कि यह पूरी तरह से पता लगाना तो मुश्किल है कि आपका प्रेमी धोखा दे रहा है या नहीं, लेकिन यहां कुछ साइन दिए गए हैं जिन पर आप ध्यान दे सकते हैं. OpenAI के चैटबॉट ने जिन साइन का ज़िक्र किया उन्हें हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
- अगर आपके प्रेमी का व्यवहार अचानक बदल गया है, जैसे अधिक दूर रहना, सैक्रेटिव होना, तो यह एक साइन हो सकता है कि वह धोखा दे रहा है.
- अगर आपका प्रेमी पहले की तुलना में अचानक कम बातचीत करने लगता है, जैसे कि आपके कॉल या मैसेज का बार जवाब नहीं देना, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह धोखा दे रहा है.
- अगर आपका प्रेमी ज्यादा समय आपसे दूर बिता रहा है और यह समझाने में असमर्थ है कि वह कहां है या वह क्या कर रहा है, तो यह एक साइन हो सकता है कि वह धोखा दे रहा है.
- अगर आपका बॉयफ्रेंड अचानक से अपने रूप-रंग पर अधिक ध्यान देने लगा है, जैसे कि बेहतर कपड़े पहनना या संवरना, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वह धोखा दे रहा है और किसी और को प्रभावित करने की कोशिश में लगा हुआ है.
- अगर आपका प्रेमी अचानक नई एक्टिविटी या शौक में शामिल होने लगा है जिसमें उसने पहले कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई है, तो यह एक साइन हो सकता है कि वह धोखा दे रहा है और किसी और के साथ समय बिताने की कोशिश कर रहा है.
ChatGPT ने अपने सिर नहीं उठाया इन बातों का टोकरा
ये कुछ साइन बताने के बाद ChatGPT ने आखिर में एक पैराग्राफ और लिखा, जिसमें लिखा था कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि केवल ये संकेत इस बात का प्रमाण नहीं हैं कि आपका प्रेमी धोखा दे रहा है. आप उसके साथ खुलकर और ईमानदारी से बात करें. अपनी किसी भी परेशानी को जाहिर करना एक अच्छा विचार है. अगर आपको लगता है कि आपका बॉयफ्रेंड धोखा दे रहा है, तो इस मुद्दे को सुलझाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें - ChatGPT ने भारत के बारे में बताई 10 ऐसी बातें जो बेहद कम लोग जानते हैं, क्या आप ये सब जानते हैं?