रोज 8 घंटे चलाएं, तो महीने में कितनी बिजली खायेगा Window AC? 3, 4 और 5 स्टार में रहता है इतना अंतर
Air Conditioner: आइए खबर में जानते हैं कि 3-स्टार, 4-स्टार और 5-स्टार विंडो एसी कितनी बिजली की खपत करेगा और इससे आपका बिजली बिल कितना बढ़ेगा.
Air Conditioner Electricity Consume : गर्मियों के महीनों में घरों को ठंडा और आरामदायक रखने के लिए भारत में एयर कंडीशनर बड़े काम आते हैं. हालांकि, एयर कंडीशनर चलाने से आपका बिजली के बिल पर भी असर पड़ता है. अब कितना असर पड़ता है, इसकी कोई निश्चित कीमत तो नहीं बताई जा सकती, लेकिन आसपास की कीमत जरूर बताई जा सकती है. इन दिनों ChatGPT काफी चर्चा में है, और गर्मी भी बढ़ रही है. ऐसे में कई लोग नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. हमने सोचा दोनों (ChatGPT और AC) को साथ लाया जाए. हमने ChatGPT से सवाल किया कि अगर कोई घर में 3-स्टार विंडो एसी लगाता है तो बिजली बिल कितना बढ़ जाएगा. आइए खबर में जानते हैं कि ट्रेंडिंग AI ने क्या जवाब दिया.
AC कितना बिजली बिल बढ़ा देगा?
आइए एक नजर डालते हैं कि 3-स्टार, 4-स्टार और 5-स्टार विंडो एसी कितनी बिजली की खपत करेगा और आपका बिजली बिल कितना बढ़ेगा.
- 1 टन (12000 BTU) की कूलिंग कैपेसिटी वाले 3-स्टार विंडो एसी के लिए, बिजली की खपत लगभग 1000 वाट प्रति घंटा होगी. मान लें कि आप दिन में 8 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी दैनिक खपत 8 यूनिट होगी. एक महीने (30 दिन) में कुल 240 यूनिट की खपत होगी. यदि आपके एरिया में औसत बिजली दर 7 रुपये प्रति यूनिट है, तो आपका महीने का बिल 1,680 रुपये से बढ़ जाएगा.
- 1 टन (12000 BTU) की कूलिंग कैपेसिटी वाले 4-स्टार विंडो एसी के लिए, बिजली की खपत लगभग 900 वाट प्रति घंटा होगी. मान लें कि आप दिन में 8 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी दैनिक खपत 7.2 यूनिट होगी. एक महीने (30 दिन) में कुल 216 यूनिट की खपत होगी. अगर आपके एरिया में औसत बिजली दर रु. 7 प्रति यूनिट है, तो आपका महीने का बिल 1,512रुपये से बढ़ जाएगा.
- 1 टन (12000 BTU) की कूलिंग कैपेसिटी वाले 5-स्टार विंडो एसी के लिए, बिजली की खपत लगभग 800 वाट प्रति घंटा होगी. मान लें कि आप दिन में 8 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी दैनिक खपत 6.4 यूनिट होगी. एक महीने (30 दिन) में कुल 192 यूनिट की खपत होगी. यदि आपके एरिया में औसत बिजली दर रु. 7 प्रति यूनिट है, तो आपका मासिक बिल 1,344 रुपये से बढ़ जाएगा.
इस स्टोरी को चैटजीपीटी की मदद से लिखा गया है. इसकी जानकारी चैटजीपीटी पर आधारित है.
यह भी पढ़ें - WhatsApp में आ रहा एक बढ़िया अपडेट, मैसेज, वीडियो और इमेज के लिए मिलेगा एडिट ऑप्शन