Airtel-Jio-VI Prepaid Plan: कोरोना काल में इंटरनेट का इस्तेमाल कहीं ज्यादा बढ़ गया है. जहां बड़ी संख्या में लोग घर से ही ऑफिस का काम निपटा रहे हैं. वहीं छात्रों की पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हो रही है. इसके अलावा अब लोग ज्यादातर काम जैसे बैंकिंग, शॉपिंग ऑनलाइन कर रहे हैं. 


ऐसे में अगर नेट रुक जाए तो हमारे कई काम अटक सकते हैं. यह जरूरी हो जाता है कि मोबाइल में एक अच्छा नेट का प्लान हो. वैसे तो बाजार में कई महंगे प्लान उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई के सस्ते प्लान 4G  के बारे में बताएंगे.  ये प्लान खास तौर पर आपके काम तब आएंगे जब अचानक आपका नेट रुक जाए और आपको तुरंत जरुरत हो. जल्दबाजी में कोई महंगा प्लान लेना ठीक नहीं. ऐसे मौके पर सस्ते प्लान आपके काम आएंगे. 


Jio का प्लान



  • इस प्लान की कीमत 98 रुपये है.

  • इसमें 14 दिन की वैधता होती है.

  • 1.5 जीबी मोबाइल डाटा रोज दिया जात है.

  • किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा.

  • इसमें एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है.


Airtel का प्लान



  • इस प्लान की कीमत 129 रुपये है.

  • 24 दिन की वैधता मिलती है.

  • 1 जीबी मोबाइल डाटा दिया जा रहा है.

  • किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग.

  • 300 एसएमएस की भी सुविधा.

  • Prime Mobile का एक महीने का फ्री सबस्क्रिप्शन भी मिलेगा.


Vi का प्लान



  • प्लान की कीमत 109 रुपये है.

  • यूजर्स को 20 दिन की वैधता मिलती है.

  • 1 जीबी मोबाइल डाटा मिलता है.

  • किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा.

  • एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है.


Vi का 99 रुपये का प्लान



  • कीमत 99 रुपये.

  • 18 दिन की वैधता

  • 1 जीबी मोबाइल डाटा मिलता है.

  • किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा.

  • एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है.