OnePlus Z इस साल जुलाई में होगा लॉन्च, OnePlus 8 सीरिज की तुलना में होगा सस्ता !
इस समय OnePlus Z पर काम चल रहा है, यह डिवाइस इस साल जुलाई में आएगा. कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो नया डिवाइस OnePlus 8 Lite के नाम से भी आ सकता है.
नई दिल्ली: OnePlus अब ओने नए स्मार्टफोन OnePlus Z को लेकर चर्चा में है. लगातार इस फ़ोन के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि यह OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की तुलना में कम कीमत में आएगा. तो नए OnePlus Z में क्या कुछ खास और नया होगा आइये जानते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय OnePlus Z पर काम चल रहा है, यह डिवाइस इस साल जुलाई में आएगा. कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो नया डिवाइस OnePlus 8 Lite के नाम से भी आ सकता है. लेकिन यह किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने कोई बयान जारी नहीं किया है.
आपको याद होगा साल 2015 में OnePlus X को भी कुछ इसी तरह से लॉन्च किया था, लेकिन वो फ़ोन फ्लॉप साबित हुआ. उस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 800 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया था. लेकिन सोर्स के मुताबिक OnePlus Z में MediaTek प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. अब यह बात कितनी सही साबित होगी इसके लिए आपको इन्तजार करना होगा. OnePlus Z के डिजाइन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि यह OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के जैसा हो सकता है.
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हुए लॉन्च
हाल ही में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को लॉन्च किया गया है. बात कीमत की करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तक जाती है. जबकि OnePlus 8 प्रो 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के लिए आपको 54,999 रुपये देने होंगे. वहीं 12 GB रैम और 256 GB मॉडल के लिए 59,999 रुपये खर्च करने होंगे.
परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. OnePlus 8 Pro में पावर के लिए इसमें 4,510mAh की बैटरी दी गई है, जबकि OnePlus 8 में 4,300mAh की बैटरी दी गई है. OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. जबकि OnePlus 8 Pro इसमें 6.78 इंच के FluidAMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले लगा है.
यह भी पढ़ें